
सूरत : ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के नए 641 मरीज और 227 हुए डिस्चार्ज
By Loktej
On
सूरत के ग्रामीण क्षेत्र में भी लगातार कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, शुक्रवार को एक दिन में ही नए ६४१ मरीजों का कोरोना रिपोर्ट पोजिटिव आया।
अब तक कुल 22073 पॉजिटिव, 17400 मरीज डिस्चार्ज, 4353 एक्टीव मरीज
सूरत ग्रामीण क्षेत्र में शुक्रवार को 641 कोरोना संक्रमित नये मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया। अस्पताल में कोरोना की चिकित्सा ले रहे 227 मरीज स्वस्थ हुए। नए 641 केस पॉजिटिव आने के साथ अब तक कुल 22,073 संक्रमित हुए और 17,400 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है। शुक्रवार को कोरोना से चोर्यासी तहसील के सचिन से 85 वर्षीय महिला और पलसाणा तहसिल के अंत्रोली गांव से 76 वर्षीय पुरूष की कोरोना से मौत हुयी। अब तक जिले में कोरोना से कुल 320 मौत हो चुकी है। आज की स्थिति में 4353 एक्टिव मरीज है।
सूरत जिला स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के सबसे अधिक मामले कामरेज तहसील में 110, बारडोली तहसील से 94, चोर्यासी तहसील से 90, ओलपाड तहसील से 84, मांडवी तहसील से 77, मांगरोल तहसील से 66, पलसाणा तहसील में 65, महुवा तहसील से 53 और उमरपाडा तहसील से 02 मरीज का रिपोर्ट पॉजिटिव आया हैं।
अब तक जिले के 9 तहसीलों में चोर्यासी से 4128, ओलपाड में 2756, कामरेज में 4511, पलसाणा में 2643, बारडोली में 3567, महुवा में 1097, मांडवी में 1225, मांगरोल में 1993 और उमरपाडा में 153 केस पॉजिटिव दर्ज हो चुके हैं।
शुक्रवार को जिले में कोरोना वायरस से 2 मरीज की मौत हुई। शुक्रवार शाम तक जिले में कुल 22,073 कोरोना संक्रमित केस हुए है, जिसमें से अब तक 320 की मौत हो चुकी हैं। शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 227 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए, जिससे अब तक ग्रामीण विस्तार के 17,400 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौटे हैं। जिले के 4353 कोरोना पॉजिटिव मरीज अलग-अलग अस्पतालों या होम कोरोन्टीन में चिकित्सा ले रहे हैं।
Tags: