सूरत से शारजाह की 25-26 की फ्लाईट हुई कैन्सल

सूरत से शारजाह की 25-26 की फ्लाईट हुई कैन्सल

कोरोना के बढ़ते केसों के बीच सलामती के मद्देनजर लिया गया फैसला

कोरोना से देश भर में लोगों की स्थिति काफी खराब हो चुकी है। देश-विदेश में बढ़ रहे कोरोना के कारण इंटरनेशनल फ्लाइट्स के शेड्यूल पर भी असर पड़ रही है। अभी कुछ दिनों पहले ही सूरत से दिल्ली की स्पाइस जेट फ्लाइट रद्द हो गई थी। इसके बाद काफी समय के बाद शुरू हुई एकमात्र इंटरनेशनल फ्लाइट सूरत-शारजहा की फ्लाइट को भी 25 और 26 तारीख के लिए रद्द कर दिया गया है। 
मंगलवार को 20 अप्रैल सूरत-मुंबई की फ्लाइट कैन्सल हो गई थी। इसके अलावा 21 से 25 तारीख तक सूरत से दिल्ली की फ्लाइट भी कैन्सल कर दी गई थी। अब इसी शृंखला में एक साल से भी अधिक समय के बाद शुरू हुई एयर इंडिया एक्सप्रैस की सूरत-शारजाह फ्लाइट को भी कैन्सल किया गया है। इसके अलावा इंडिगो की मई महीने में शुरू होने वाली चेन्नई-सूरत-चेन्नई, हैदराबाद-सूरत-जयपुर और हैदराबाद-सूरत-जयपुर फ्लाइट को भी कैन्सल करने की विचारणा चल रही है। 23 मई के बाद यह फ्लाइट शुरू हो ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है।