सूरत में कोरोना संक्रमण से थोडी राहत , नए 1928 मरीज, 25 की मौत, 974 हुए डिस्चार्ज

सूरत में  कोरोना संक्रमण से थोडी राहत , नए 1928 मरीज, 25 की मौत, 974  हुए डिस्चार्ज

सूरत शहर जिले में पिछले दो सप्ताह के बाद मंगलवार को पोजिटिव मरीजों की संख्या में थोडी राहत हुई है, लगातार बढ़ रही संक्रमितों की संख्या कम दर्ज हुई है।

अब तक 92167 संक्रमित, मृतकों की संख्या 1513, स्वस्थ हुए 75517, एक्टिव मरीज 15137
सूरत शहर और ग्रामीण क्षेत्र में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ों में पिछले दो सप्ताह के बाद आज मंगलवार को थोडी सी राहत मिली है । शहर-जिले में मंगलवार को नए 1928 कोरोना संक्रमित मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया और 974 मरीज डिस्चार्ज हुए। अभी तक शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र से कुल 92,167 मरीज कोरोना संक्रमित हुए । मंगलवार को शहरी क्षेत्र से 24 और ग्रामीण क्षेत्र से 1 सहित 25 कोरोना मरीजों की मौत हुई। अब तक शहर जिले में कुल 1513 की मौत हुई और 75,517 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। शहर जिले में 15,137 कोरोना मरीज अस्पताल तथा होम कोरोन्टीन फेसीलीटी में चिकित्सा ले रहे है। 
मंगलवार को सूरत शहर में नए 1553 मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 71,144  हुई। मंगलवार को शहर के  कतारगाम जोन के कोसाड क्षेत्र से 44 वर्षीय महिला की शेल्बी अस्पताल में, उधना जोन के खटोदरा क्षेत्र से 47 वर्षीय महिला की युनिक होस्पीटल में, उधना जोन के पांडेसरा क्षेत्र से 79  वर्षीय पुरूष की स्मीमेर अस्पताल में,  वराछा-ए जोन के वराछा क्षेत्र से 45 वर्षीय महिला की स्मीमेर अस्पताल में,  सेन्ट्रल जोन के गोपीपुरा  क्षेत्र से 48 वर्षीय पुरूष की सिविल अस्पताल में,  वराछा-ए जोन के लंबे हनुमान रोड क्षेत्र से 41 वर्षीय महिला की सिविल अस्पताल में,  वराछा-ए जोन के  पुणागांव  क्षेत्र से 30 वर्षीय पुरूष की स्मीमेरअस्पतला में, लिंबायत जोन के डिंडोली क्षेत्र से 74 वर्षीय पुरूष की  मिशन अस्पताल में,  सेन्ट्रल जोन के गोपीपुरा क्षेत्र से 46 वर्षीय पुरूष की स्मीमेर अस्पताल में, लिंबायत जोन के लिंबायत क्षेत्र से 42 वर्षीय महिला की सिविल अस्पतला में, कतारगाम जोन के छापराभाटा क्षेत्र से 67 वर्षीय पुरूष की सिविल अस्पताल में, रांदेर जोन के अडाजण क्षेत्र से 67 वर्षीय महिला की सिविल अस्पताल में,  अठवा जोन के अठवालाईन्स क्षेत्र से 78  वर्षीय महिला की  विनस अस्पताल में,  रांदेर जोन के अडाजण क्षेत्र से 69 वर्षीय पुरूष की लाईफ लाईन अस्पताल में,  अठवा जोन के वेसू क्षेत्र से 47 वर्षीय पुरूष की स्मीमेर अस्पताल में, रांदेर जोन के पालनपुर पाटीया क्षेत्र से 68 वर्षीय पुरूष की स्मीमेर अस्पताल में, उधना जोन के उधना क्षेत्र से 41 वर्षीय पुरूष की सिविल अस्पताल में,  वराछा-बी जोन में सरथाणा क्षेत्र से 70 वर्षीय पुरूष की सिविल अस्पताल में और अठवा जोन के मगदल्ला रोड क्षेत्र से 53 वर्षीय पुरूष की सिविल अस्पताल में कोरोना चिकित्सा के दौरान मौत हो गई। अभी तक शहर में कोरोना से 1204 मरीजों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को कोरोना संक्रमित नए 621 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। अब तक शहर में से 58,796 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 
मंगलवार को नए 1553 कोरोना संक्रमित मरीजों में से शहर में सबसे अधिक मरीज रांदेर जोन से 251, अठवा जोन से 246,  कतारगाम जोन से 195, वराछा-ए जोन से 195, वराछा-बी जोन से 185, सेन्ट्रल जोन से 172, लिंबायत जोन से 160, उधना जोन से 149 और नए मरीजों का समावेश है। 
जोन वाईज अब तक कुल संक्रमित मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि सबसे अधिक मरीज अठवा जोन में 14,296  कोरोना संक्रमित मरीज है, रांदेर जोन में 11,765 कतारगाम जोन में 10,336,  लिंबायत जोन में 7364, वराछा-ए जोन में 7548, सेन्ट्रल जोन में 7100, वराछा बी जोन में 6700 और सबसे कम उधना जोन में 6635 कोरोना संक्रमित मरीज है। इसी के साथ अब तक शहर में 1204 लोगों की और ग्रामीण क्षेत्र से 309 लोगों की मौत हुई है। शहर जिले में सरकारी निजि अस्पताल तथा होम कोरोन्टीन में 15,137 लोग कोरोना की चिकित्सा ले रहे है। 
Tags: