30 अप्रेल को थी शादी, लेकीन कोरोना ने ले ली जान

30 अप्रेल को थी शादी, लेकीन कोरोना ने ले ली जान

हो गई थी शादी की सारी तैयारियां, दोनों परिवार में फैला मातम

राज्य में फैली कोरोना महामारी के कारण आए दिन कई लोगों की जान जा रही है। कई घरों घर से बुजुर्गों का साया हट जा रहा है, तो कही घर का चिराग ही बुझ जा रहा है। कुछ ऐसा ही हुआ वांसदा तहसील के केलिया गांव के युवक के साथ, जिसको उसकी शादी के एक पखवाड़े पहले ही कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया। युवक नर्मदा जिला प्रबंधक कचहरी में काम करता था। 
विस्तृत जानकारी के अनुसार, वांसदा के केलिया गाँव के रहने वाले वचला फलिया के हेमंतभाई गामित की कोरोना के कारण मृत्यु हो गई थी। पिछले 5 साल से नर्मदा जिला के प्रबंधन कचहरी में काम करने वाले हेमंत की आने वाली 30 अप्रैल के रोज शादी थी। जिसकी सारी तैयारीयां भी हो गई थी। 
कोरोना पॉज़िटिव होने के बाद हेमंत को नवसारी की गणदेवी अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां शुरुआत में उनकी स्थिति सामान्य थी। पर अचानक ही उनका ऑक्सीज़न लेवल घटने लगा और सोमवार को उनकी मृत्यु हो गई। इस तरह से अचानक से घर के बेटे और होने वाले दामाद के चले जाने से दोनों परिवारों में मातम फ़ेल गया है।