
सूरत : रौंग साइड पर रोकी कार तो महाशय ने पुलिसकर्मी को दी धमकी, ‘पट्टा-टोपी उतरवा दूंगा!’
By Loktej
On
पुलिस कॉन्स्टेबल को दी वर्दी उतरवा देने की धमकी, पुलिस ने हिरासत में लिया
शहर में कुछ लोग मानो कानून को मानना ही नहीं है ऐसी विचारधारा लेकर चलते है। पुलिस और प्रशासन का मानो उन्हें डर ही ना लगता हो। कुछ ऐसा ही हुआ उधना दरवाजा रिंग रोड पर जब डॉ. आंबेडकर की जन्म जयंती के निमित्त पर जब लोग बाबासाहेब की प्रतिमा को फूल अर्पित करने आए थे, इसी दौरान वहाँ से रोंग साइड में कार चला कर ले आ रहे एक कार चालक को पुलिस ने रोका था। हालांकि पुलिस द्वारा इस तरह से रोके जाने पर कार में बैठे हीरा व्यापारी ने पुलिस से बहस की थी, जिसके चलते पुलिस ने हीरा व्यापारी को हिरासत में लिया था।
विस्तृत जानकारी के अनुसार, डॉ. आंबेडकर के जन्म जयंती के निमित्त पर उधना दरवाजा के नजदीक रिंगरोड पर डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर लोग पुष्पांजलि अर्पित करने आए थे। इस दौरान एक कार चालक ने सहारा दरवाजा ओवरब्रिज की तरफ से रोंग साइड कार लेकर आ रहा था। शाम के समय के उपरांत कर्फ़्यू का समय भी शुरू होने वाला था, इसलिए ट्राफिक की होने वाली समस्या को ध्यान में देते हुये पीआई एम.वी.कौकानी सहित के स्टाफ ने कार को रोककर उसे गाड़ी घुमाने कहा था।
अपनी गलती होने के बावजूद गाड़ी सीधे रोड पर लेकर जाने के बजाय कार चालक पुलिस कॉन्स्टेबल मोहबतसिंह हेमुभाई के साथ भीड़ गया था। कार में बैठे हीरा व्यापारी वत्सल महेश जोगानी ने पुलिस कॉन्स्टेबल से उसकी गाड़ी रोकने की हिम्मत कैसे हुई कहकर वहीं से जाने की जिद की थी। इसके अलावा हीरा व्यापारी ने उनसे उनकी वर्दी उतरवा लेने की धमकी भी दी थी।
कार चालक के इस प्रकार असभ्य वर्तन के चलते पुलिस ने वत्सल महेश जोगनी को सरकारी फर्ज में रुकावट के पैदा करने का आरोपी बताते हुये हिरासत में लिया था। बता दे की वत्सल महीधरपूरा बजार में कल्पतरु डीआर नाम से हीरे का कारोबार करता है।
Tags: