सूरत : कोरोना से मृत मरीज़ के गहने चुराने वाली आया पकड़ाई, जेल पहुंची
By Loktej
On
सीसीटीवी फुटेज से सामने आई हकीकत, पुलिस की पूछताछ में सामने आई हकीकत
वराछा के लंबे हनुमान रोड पर रहने वाले 68 साल की विजया बेन का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें 5 तारीख को सूरत की सिविल हॉस्पिटल के कोविड-19 में होस्पिटल में दाखिल किया गया था। इस समय होस्पिटल में काम करने वाली आया ने विजया बेन को 50,000 रूपए की कान की सोने की बूटी और अन्य ज्वेलरी निकालने के लिए कहा था। विजया बेन ने यह ज्वेलरी निकालकर थैली में रख दी थी और थैली आया हाथ में लेकर वॉर्ड में रखने गई थी।
बाद में 6 अप्रैल के रोज सिक्योरिटी इंचार्ज हिरेन गांधी को चोरी की शिकायत मिली थी। अडाजन में एलपी सवानी रोड पर एसएमसी क्वार्टर में रहती वाली कॉन्ट्रैक्ट आया कंचन बेन भगवान सूरती, विजया बेन को वार्ड में ले जाते हुए दिख रही थी। बाद में परिवारजनों ने कंचन के खिलाफ खटोदरा पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने कंचन से कड़ी पूछताछ की तो वह टूट गई और उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने ज्वैलरी लेकर कंचन को जेल में भेज दिया।
Tags: Gujarat