सूरत: नई सिविल अस्पताल एवं स्मीमेर में भर्ती 113 संक्रमित कोरोना रोगियों की हालत गंभीर

सूरत: नई सिविल अस्पताल एवं स्मीमेर में भर्ती 113 संक्रमित कोरोना रोगियों की हालत गंभीर

गंभीर मरीजों में 13 वेंटिलेटर, 33 बाइपेप और 67 ऑक्सीजन पर

फिर से कोरोना के मामलों में रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि से गंभीर रोगियों की संख्या में बढ़ रही है
गत फरवरी माह में कोरोना मरीजों की संख्या सतत कम होने ऐसा लग रहे था कि संक्रमण अब खत्म हो जाएगा, लेकिन मार्च के दूसरे सप्ताह से शहर-जिले  में  कोरोना के मामले निरंतर बढ़ रहे हैं। पॉजिटिव केसों के तेजी से बढ़ने के कारण गंभीर रोगियों  में भी वृद्धि देखने को मिल रही है। नई सिविल अस्पताल और स्मीमेर अस्पताल में भर्ती हुए 113 संक्रमित कोरोना रोगियों की हालत फिलहाल गंभीर होने की जानकारी मिली है।
शहर के न्यू सिविल अस्पताल और स्मीमेर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में 213 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज किया जा रहा है। इनमें 113 मरीज गंभीर स्थिति में हैं। जिसमें  13 वेंटिलेटर, 33 बाइपेप और 67 ऑक्सीजन पर होने से दोनों अस्पतालों के डॉक्टरों की  टीम उन्हें कोरोना मुक्त करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। पिछले एक सप्ताह में कोरोना रोगियों की संख्या में रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि दर्ज की गई है।
Tags: