सूरत : कोरोना मरीज घूमते नजर आये तो सीधा पुलिस केस होगा!

क्वारंटाइन ना रहने वाले लोगों के खिलाफ अपनाया कडा रुख

शहर में पिछले कई दिनों से कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। बढ़ रहे कैसे के कारण निगम द्वारा कई तरह के प्रतिबंध और नियम बनाए गए हैं। जिससे कि कोरोना को बढ़ने से रोका जा सके, हालांकि कई लोग इन नियमों का पालन नहीं कर रहे। नियम का पालन नहीं करने वाले ऐसे लोगों पर निगम द्वारा कड़क रुख अपनाया गया है
घूम रहे मरीजों पर होगा पुलिस का केस
कोरोना के गाइडलाइनो का पालन नहीं करने वाले लोगों पर निगम ने कडा रुख अपनाया है। पालिका ने बताया कि जो कोरोना पॉजिटिव मरीज नियमों का उल्लंघन कर खुद क्वारंटाइन नहीं रहकर बाहर घूमता दिखाई देगा, उस पर पुलिस केस और कानूनी कार्यवाही की जाएगी। बता दें कि सूरत शहर में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है। कोरोना महामारी काफी खतरनाक होने के बावजूद लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, जिसकी वजह से पालिका की तकलीफों में इजाफा हो रहा है।
मास्क के दंड से प्रताड़ित दुकानदारों ने किया बवाल
गोपीपूरा में दुकानदारों को मास्क के चलते पुलिस द्वारा 1000-1000 रुपए की रसीद देने के कारण दुकानदार काफी गुस्से में आ गए थे। इसके चलते कई दुकानदार देर शाम पार्षद संजय दलाल के कार्यालय पहुंचे धमाल मचाई थी। 
Tags: