सूरत में आज टेक्सटाईल मार्केट खुलेगी, हीरा उद्योग बंद रहेगा

सूरत में आज टेक्सटाईल मार्केट खुलेगी, हीरा उद्योग बंद रहेगा

कोरोना संक्रमण की चैन तोडने के लिए मनपा आयुक्त ने दो दिनों तक कपडा मार्केट बंद रखी थी जो आज सोमवार से खुलेगी, डायमंड उधोग सोमवार को बंद रहेगा।

कोविड गाईडलाईन और एसओपी का कड़ाई से पालन करना आवश्यक 
सूरत महानगरपालिका आयुक्त बंछा निधि पानी ने शहर में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए टेक्सटाईल मार्केटों और हीरा उद्योगों को लगातार दो-दो दिनों तक बंद रखने का आदेश दिया था। शनिवार और रविवार को पालिका आयुक्त के आदेश और फोस्टा के फरमान पर शहर की सभी टेक्सटाईल मार्केटे पुर्णतः बंद में जुडी थी। आज सोमवार टेक्सटाईल मार्केट खुलेगी और डायमंड उद्योग को बंद का पालन करने का आदेश दिया गया है। 
मनपा आयुक्त के आदेश से दो दिनों तक मार्केट बंद रखी गई थी
कोरोना वायरस की गंभीर परिस्थिति के दौरान महानगरपालिका संक्रमण चैन को तोड़ने के लिए प्रयत्नशील है। सूरत की टेक्सटाईल मार्केटों में से जीन मार्केटों में कोरोना वायरस पो‌जिटिव केस के अधिक केस आए हो उन मार्केटों के दुकानदार तथा दुकान पर खरीदी के लिए आनेवाले व्यापारियों और ग्राहको तथा कर्मचारी श्रमिकों का मनपा संचालित धनवंतरी रथ के माध्यम से आवश्यक रूप से कोरोना टेस्ट करना है जिससे अन्य लोगों में यह वायरस का संक्रमण न फैले। 
डायमंड उधोग आज बंद रहेगा 
शहर में कोरोना संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ने पर प्रशासन ने कई कडे़ नियम लेते हुए दो दिन टेक्सटाईल मार्केटों को बंद रखने का और दो दिन डायमंड उद्योग तथा फेक्ट्री को बंद रखने का आदेश दिया था। कोरोना संक्रमण की चेईन को रोकने के साथ टेक्सटाईल मार्केट और डायमंड उद्योग में दो-दो दिनों के बंद के बाद श्रमिकों तथा व्यापारियों को कोविड गाईडलाईन का कडाई से पालन करने की अपील भी की गई है।
महानगरपालिका आयुक्त बंछा निधि पानी के आदेश से शहर में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए शनिवार और रविवार को सूरत शहर के सभी क्षेत्र के टेक्सटाईल मार्केट संपुर्ण रुप से बंद रही। आज सोमवार को सभी टेक्सटाईल मार्केट चालू रहेगी। मार्केटों में महानगरपालिका द्वारा जारी की गई कोविड-19 गाईडलाईन और एसओपी का कडाई से पालन करना होगा। 
मनपा आयुक्त के आदेश से शहर के डायमंड उद्योग को रविवार और सोमवार को बंद रखने का आदेश दिया गया था। रविवार को डायमंड उद्योग बंद रहा। सोमवार को भी हीरा बाजार और हीरे की फ्रेक्ट्रीया संपुर्णतः बंद रहेगी। लगातार दो दिनों तक शहर के सबसे बडे उधोग बंद रहने के कारण कोरोना का संक्रमण फैलनी की चेईन कमजोर हो जायेगी। कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए टेक्सटाईल मार्केट और डायमंड उद्योगों को दो-दो दिन बंद रखने का आदेश दिया गया था। 
Tags: