होली-धूलेटी को लेकर गुजरात सरकार ने लिये ये निर्णय, उप-मुख्यमंत्री नीतीन पटेल ने की घोषणा
By Loktej
On
होलिका दहन के दौरान रखनी होगी यह सावधानियाँ, नहीं लगा सकेंगे एक दूसरे को रंग
राज्य में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं, ऐसे में कोरोना के संक्रमण को काबू में लेने के लिए राज्य सरकार द्वारा अलग-अलग प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं। इसी के अंतर्गत सरकार द्वारा आ रहे होली और धुलेटी के पर्व पर भी एक बड़ी घोषणा की गई है।
राज्य के मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने मीडिया के साथ बातचीत करते हुए बताया कि इस बार होली और धुलेटी के दिन धार्मिक रीत से होलिका जलाने की मंजूरी दी जाएगी, परंतु एक दूसरे के ऊपर रंग लगाने के लिए भीड़ एकत्रित करने की पर्मिशन नहीं होगी। इसके अलावा होलिका दहन के दौरान भी मर्यादित लोगों को ही एकत्रित होने की सलाह दी जाती है।

(PhotoCredit:khabarchhe.com)
Tags: 0