शहर में ट्युशन क्लासीस कोच‌िंग सेन्टर बंद, एक सप्ताह तक होगी ऑनलाईन पढ़ाई

शहर में ट्युशन क्लासीस कोच‌िंग सेन्टर बंद, एक सप्ताह तक होगी ऑनलाईन पढ़ाई

सूरत में प्रतिदिन कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने पर निजी ट्युशन क्लासीस और कोचिंग सेन्टरो को एक सप्ताह के लिए बंद रखकर मात्र ऑनलाईन शिक्षा देने का आदेश दिया है। स्कूलों तथा कॉलेजों को भी मात्र परीक्षा ऑफ लाईन लेने की और अन्य शैक्षणिक कार्य ऑनलाईन कराने की अपील पर कार्यवाही शुरू हो चुंकी है।

स्कूल-कॉलेजों को भी परीक्षा ऑफलाईन
सूरत।  प्रतिदिन कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने पर निजी ट्युशन क्लासीस और कोचिंग सेन्टरो को एक सप्ताह के लिए बंद रखकर मात्र ऑनलाईन शिक्षा देने का आदेश दिया है। स्कूलों तथा कॉलेजों को भी मात्र परीक्षा ऑफ लाईन लेने की और अन्य शैक्षणिक कार्य ऑनलाईन कराने की अपील पर कार्यवाही शुरू हो चुंकी है। 
पालिका आयुक्त ने शहर की कोरोना वायरस संक्रमण की परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए अधिसूचना जारी की है। जिसमें गुजरात राज्य एकेडेमिक एक्ट के तहत एक सप्ताह के लिए शहर में चलने वाले सभी ट्युशन क्लासीस मात्र ऑनलाईन द्वारा ही चलाए जाने का आदेश दिया है। उपरोक्त अधिसूचना का अनादर करने पर एकेडेमिक एक्ट के तहत कानुनी कार्यवाही की जायेगी। 
 शैक्षणिककार्य ऑनलाईन करने की पालिका आयुक्त की अपील
पालिका आयुक्त ने शहर की अन्य शैक्षणिक संस्थाओं जैसे स्कूल और कॉलेजों के संचालकों से भी अपील की है क‌ि हो सके तो मात्र परीक्षा के लिए ही छात्रों को स्कूल कोलेजो में बुलाया जाए। परीक्षा के अलावा अन्य शैक्षणिक कार्य के लिए छात्रों को स्कूल में न बुलाकर ऑनलाईन शिक्षा प्रदान कराने की अपील की है। 
अधिसूचना का भंग करनेवाले संचालकों पर होगी शिक्षात्मक कार्यवाही 
मनपा आयुक्त ने ट्युशन क्लासीस और कोचिंग सेन्टर के लिए जो अधिसूचना जारी की थी उसके अनुसार बुधवार को शहर के सभी निजी क्लासीस बंद रहे थे और ज्यादातर क्लासीस संचालकों ने ऑनलाईन क्लास चलाया। स्कूलों में भी परीक्षा के लिए छात्र आए थे और जिन छात्रों की परिक्षा नही थी उन वर्ग में छात्रों की संख्या में बुधवार को उल्लेखनीय कमी देखी गई। स्कूलों द्वारा जो छात्र घर पर रहकर ऑनलाईन पढाई करना चाहते है उसके लिए ऑनलाईन व्यवस्था शुरू की । 
Tags: