सूरत : पेट्रोल-डिजल के बढ़ते दामों का असर लक्जरी बसों के किराये पर पड़ा

सूरत : पेट्रोल-डिजल के बढ़ते दामों का असर लक्जरी बसों के किराये पर पड़ा

सूरत से सौराष्ट्र जाने वाली बस पर बढ़ा इतना किराया, ड्राईवर और कंडक्टर नहीं बैठा सकेंगे बीच रास्ते में से किसी भी यात्रीको

देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा होते जा रहा है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में होने वाला यह इजाफा अन्य चीजों लो भी प्रभावित कर रहा है। इसके चलते आम आदमी की जेब और भी खाली होने लगी है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा होने के बाद कई लोगों ने सरकारी परिवहन का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। ऐसे में अब सूरत से सौराष्ट्र आने जाने वाले लोगों को काफी तकलीफ़ों का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि अब सूरत से सौराष्ट्र जाने वाली निजी रुट की सभी बसों की कीमत बढ़ा दी गई है। 
प्रति टिकट  किया गया 100 रुपयों का इजाफा
रिपोर्ट्स के अनुसार बढ़ती कीमतों के चलते सूरत से सौराष्ट्र जाने वाली बस की कीमतों में 100 रुपए का इजाफा किया गया है। यह निर्णय सूरत लक्जरी बस असोशिएशन द्वारा किया गया है। इसके अलावा किसी भी निजी बस के ड्राईवर या कंडक्टर द्वारा यदि बीच रास्ते में से किसी को भी बस में प्रवेश करने की अनुमति देते हुये पकड़े जाने पर 5000 का दंड देना पड़ेगा। 
loktej:Primary Picture

असोशिएशन द्वारा यह निर्णय इस लिए किया गया, क्योंकि अधिक किराया नहीं देना पड़े इस कारण से कुछ यात्री श्यामधाम मंदिर, स्वामीनारायण बस पार्किंग और कामरेज चार रास्ता या तो राज होटल तक आकार बिना टिकट के ही बस में बैठ जाते है। इसके चलते बस संचालको को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 
देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा होते जा रहा है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में होने वाला यह इजाफा अन्य चीजों लो भी प्रभावित कर रहा है। इसके चलते आम आदमी की जेब और भी खाली होने लगी है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा होने के बाद कई लोगों ने सरकारी परिवहन का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। ऐसे में अब सूरत से सौराष्ट्र आने जाने वाले लोगों को काफी तकलीफ़ों का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि अब सूरत से सौराष्ट्र जाने वाली निजी रुट की सभी बसों की कीमत बढ़ा दी गई है।

प्रति टिकट  किया गया 100 रुपयों का इजाफा


Tags: