सूरत : दुपहिया वाहन पर दूध के कैन लगाने पर कार्रवाई होगी, दुग्ध विक्रेताओं में नाराजगी

दुपहिया वाहनों पर केन लगाने से कई दुर्घटना की शिकायत मिली, ट्राफिक डीसीपी ने दिया कार्यवाही करने का आदेश

मोटरसाइकिल पर दूध के बडे-बडे केन लटका कर दूध बेचने वालों के कारण एक्सीडेंट होने की घटनाओं के चलते पुलिस ने उन पर कार्यवाही करने का फैसला किया है। इसके चलते पशु-पालकों और दूध विक्रेताओं में नाराजगी देखी जा रही है। 9 तारीख को डीसीपी प्रशांत एक परिपत्र जारी किया था जिसमें कि दूध विक्रेताओं द्वारा बाइक की ओर दोनों और बड़े-बड़े केन पर रोक लगाने की जानकारी दी गई है। 
पुलिस को मिली है कई शिकायतें
पुलिस का कहना है कि केन लगाने वालों के कारण दुर्घटना की शिकायत बार-बार पुलिस विभाग को मिलती है। पुलिस ने अब बाइक के दोनों और केन लगाकर चलने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया है।पशु पालकों का कहना है कि 2016 में ही गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ने एक परिपत्र जारी करके केन के बारे में छूट दी थी लेकिन पुलिस अपने मनमाने ढंग से लोगों को परेशान कर रही है। 
नियम भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई
इस बारे में डीसीपी ट्रैफिक प्रसाद सुम्बे ने बताया कि कानून के अनुसार पशु पालकों के वाहन पर 2 फीट यानी कि 550 एमएम की चौड़ाई वाले कैन को छूट दी गई है लेकिन, कई दूध भी तरह दोनों और केन लगाकर नियम का भंग करते हैं नियम भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Tags: