सूरत : बंदा वतन गया था, पीछे से पड़ोसी ने मकान ही बेच दिया!

सूरत : बंदा वतन गया था, पीछे से पड़ोसी ने मकान ही बेच दिया!

वतन जाने पर किशन दीक्षित को सौंपी थी घर की सुरक्षा, नकली दस्तावेज़ बनाकर बूटलेगर को बेचा घर

यदि आप किसी के ऊपर भरोसा कर के अपनी कोई कीमती चीज उसे संभालने के लिए दे और बाद में वह व्यक्ति आपको धोखा देकर वहीं चीज हथिया ले तो। कुछ ऐसा ही हुआ वडगांव के एक युवक के साथ। साल 2014 पिता की मौत के चलते भरत जयंती भावसार अपने वतन वडगांव गए हुए थे। कुछ संजोगों के कारण भरत को अपने वतन में ही रहना पद गया। हालांकि वतन में रहने के कारण वह सूरत के रांदेर चोकसी वाडी के नजदीक स्थित साईबाबा श्रद्धानगर के अपने मकान की देखभाल नहीं कर पाते थे। 

नकली दस्तावेज बनवा कर किया कब्जा

इस दौरान उन्होंने अपना घर अपने पड़ोस में रहने वाले वृद्ध किशन भाई छगन भाई दीक्षित को सुरक्षा के लिए दिया था। इसका गैरलाभ उठाते हुए भरत भाई के नाम के गलत आधार कार्ड सहित अन्य डॉक्यूमेंट बनाकर किशन भाई ने रांदेर की समर्पण सोसायटी में रहने वाले हिरेन जरीवाला को बेच दिया। अब यह पूरा मामला पुलिस स्टेशन पहुंचा है। पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज करके हिरेन को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि हिरेन पहले शराब की तस्करी का काम करता था पुलिस ने उसे पासा और तड़ीपार के अपराध में भी पकड़ा था।
Tags: