जानें क्यों सूरत एयरपोर्ट के रनवे पर 180 की स्पीड से कार दौड़ाई गई!

जानें क्यों सूरत एयरपोर्ट के रनवे पर 180 की स्पीड से कार दौड़ाई गई!

एक्सीडेंट टालने के लिए की गई जांच, फ्लाइट के लैंड होने के समय रहता हैं फिसलने का डर

फ्लाइट की लैंडिंग या टेक ऑफ करने के समय रन-वे कितना सलामत है, यह जांच करने के लिए एयरपोर्ट ऑथॉरिटी की ओर से सूरत एयरपोर्ट का फ्रिक्शन टेस्ट कराया गया था। इस फ्रिक्शन टेस्ट के माध्यम से यह पता चलता है कि फ्लाइट लैंडिंग करते समय स्लीप तो नहीं हो सकती। इस जांच के लिए रनवे पर 180 की गति से वोल्वो कार दौड़ाई गई थी। जिसमें की एयरपोर्ट फ्लाइट के लैंडिंग के लिए सुरक्षित मालूम पड़ा।  

एक्सिडेंट को रोकने के लिए की गई सुरक्षा ड्रिल

अक्सर एयरपोर्ट पर फ्लाइट की लैंडिंग के समय फ्लाइट के टायर रन-वे पर तेजी से दौड़ते समय घिसकर रन-वे पर चिपक जाते जाते हैं। बरसात के मौसम में अथवा जब मौसम थोड़ा कोहरा वाला हो तब प्लेन लेन्ड करते समय सरकने का डर रहता है। जिसके चलते बड़ी दुर्घटनाएं भी हो सकती हैं। सूरत एयरपोर्ट पर ऐसी दुर्घटनाओं को टालने के लिए अथॉरिटी ने फ्रिक्शन टेस्ट करवाया था। इस टेस्ट के दौरान वोल्वो कार को 65 से 180 की गति से रनवे पर तेजी से दौड़ाई गई। जिस पर की एयरपोर्ट का रिपोर्ट पॉजिटिव आया था। मतलब की फ्लाइट के लैंडिंग के दौरान यह सुरक्षित है ऐसा साबित होता है। 
Tags: