सूरत की 45 स्कूलों में 3 हजार छात्रों का हुआ टेस्ट, 6 छात्रों का रिपोर्ट पोजिटिव

सूरत की 45 स्कूलों में 3 हजार छात्रों का हुआ टेस्ट, 6 छात्रों का रिपोर्ट पोजिटिव

शहर में कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए पालिका ने स्कूल कॉलेजों में अधिक टेस्टींग शुरू किया, ४५ स्कूलों में टेस्टींग के दौरान ३ हजार छात्रों का हुई जांच, ६ छात्रों को कोरोना रिपोर्ट पोजिटिव आया।

 स्कूल कॉलेजों को सुपर स्प्रेडर बनने से रोकने शैक्षणिक संस्थाओं में व्यापक टेस्ट‌िंग किया जायेगा 
सूरत। मंगलवार को शहर की 45 स्कूलों में 3 हजार छात्रों की स्वास्थ विभाग द्वारा कोविड जांच की गयी जिसमें से 6 छात्रों का कोरोना रिपोर्ट पोजिटिव आया। स्कूल, कॉलेज तथा कोचिंक क्लासिस में शैक्षणिक कार्य शुरू हुआ है। यहा से संक्रमण बढने की संभावना होने से इन संस्थाओं में कोविड गाईडलाईन का कडाई से पालन किया जाए अन्यथा पुरी स्कूल या कॉलेज को बंद करने का कड़ा कदम उठाया जा सकता है। 
शैक्षणिक संस्थाओं से कोरोना संक्रमण घर घर तक पहुच सकता है
महानगरपालिका आयुक्त बंछा निधि पानी ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि स्कूल कोलेजों में छात्रों की आवाजाही से शैक्षणिक संस्थानों को कोरोना का नए सुपर स्प्रेडर बनने से रोकना है। मंगलवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 45 स्कूलो में छात्रों की कोविड जांच हुई जिसमें से रांदेर जोन में 1, अठवा जोन में 2 , लिंबायत जोन में 3 छात्रों का कोरोना रिपोर्ट पोजिटिव आया। पहले जिस प्रकार से टेक्सटाईल मार्केट और डायमंड युनिट सुपर स्प्रेडर बने थे उसी प्रकार से शैक्षणिक संस्थानों को कोरोना का सुपर स्प्रेडर बनने से रोकना जरूरी है। इस लिए आगामी दिनों में स्कूल कॉलेजों में एक अभियान की तरह सामुहिक रूप से छात्रों तथा शिक्षकों का कोरोना टेस्ट किया जायेगा। 
कोविड गाईडलाईन और एसओपी का शैक्षणिक संस्थाए कडाई से पालन करे 
महानगरपालिका द्वारा कोविड गाईडलाईन एसओपी जारी की है। स्कूल कॉलेजो में अगर कोई छात्र कोरोना पोजिटिव आता है अथवा उस छात्र के परिवार  के कोई सदस्य कोरोना पोजिटिव हो तो उस छात्र को स्कूल कॉलेज में प्रवेश नही देना चाहिए। अगर कोई छात्र अन्य राज्य से ट्रावेल करके आया है और कोरोना के लक्षण दिखे कोरोना टेस्ट कराने के बाद ही स्कूल में प्रवेश दे। जिन स्कूलों में एयरकंडीशन की सुविधा हो तो वे आगामी दो महिने तक उपयोग के दौरान दरवाजा और खिडकी खुली रखकर रूम में जरूरी वेन्टीलेशन रखे। स्कूलो तथा कोलेजो में जरूरी अभ्यासक्रम के अलावा खेलकूद जैसे अन्य प्रवृत्ति न करना हितावह रहेगा। केन्टीन संपुर्ण बंद रखे और छात्र तथा शिक्षक सामाजिक दुरी के साथ ही आऊटडोर में टिफिन का उपयोग करे।
अधिक केस मिलने पर पुरा स्कूल या कॉलेज ७ दिनों के लिए बंद किया जायेगा
नो मास्क नो एन्ट्री, मास्क आवश्यक पहने सामाजिक दुरी का पालन करे। अगर कोई छात्र पोजिटिव आता है तो उसका कोन्टेक्ट ट्रेसिंग करके उसके संपर्क में आए छात्रों को होम कोरोन्टीन की सूचना दे। महापालिका द्वारा जारी की गई कोविड गाईडलाईन एसओपी का अगर किसी स्कूल या कॉलेज द्वारा उल्लंघन होता है या लापरवाही सामने आती है तो उस स्कूल या कॉलेज का एक विभाग के बदले पुर्ण स्कूल या कोलेज बंद करने जैसे कडे़ कदम उठाए जा सकते है। 
Tags: