सूरत : शहर-जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ा , एक दिन में नए मरीजों का आंकडा 100 के पार

सूरत : शहर-जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ा , एक दिन में नए मरीजों का आंकडा 100 के पार

सूरत का कोरोना रिपोर्ट , एक दिन में नए मरिजों का आंकडा १०० के पार


अब तक 54285 संक्रमित, मृतकों की संख्या 1137, स्वस्थ हुए 52541, एक्टिव मरीज 607
सूरत। शहर और ग्रामीण क्षेत्र में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढने के साथ एक दिन में संक्रमितों का आंकडा 100 के पार पहुच गया है। शहर-जिले में शुक्रवार को नए 110 कोरोना संक्रमित मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया और 82 मरीज डिस्चार्ज हुए तथा शहर-जिले में एक भी पॉजिटिव मरीज की मौत नही हुई। अभी तक शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र से कुल 54,285 मरीज कोरोना संक्रमित हुए। जिसमें से 1137 की मौत हुई और 52541 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। 
शुक्रवार को ८२ मरीज स्वस्थ हुए 
शुक्रवार को सूरत शहर में नए 101 मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 41,094 हुई। आज शहर में कोरोना से एक भी पोजिटिव मरीज की मौत नही हुई। इसी के साथ अब तक 850 मरीजों की मौत हो चुंकी है। आज कोरोना संक्रमित नए 75 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। अब तक शहर में से 39,769मरीज स्वस्थ हो चुंके है। शुक्रवार को नए 101 कोरोना संक्रमित मरीजों में से शहर में सबसे अधिक मरीज अठवा जोन से 35,  रांदेर जोन से 16, वराछा-बी जोन से 05 , सेन्ट्रल जोन से 08, कतारगाम जोन से 10, वराछा-ए जोन से 06, लिंबायत जोन से 14 और उधना जोन से 07 नए मरीजों का समावेश है। 
अठवा जोन में सबसे अधिक ८२३९ संक्रमित
जोन वाईज अब तक कुल संक्रमित मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि सबसे अधिक मरीज अठवा जोन में 8239, कतारगाम जोन में 6515, रांदेर जोन में 6477, लिंबायत जोन में 4077, वराछा-ए जोन में 4300, सेन्ट्रल जोन में 4026, वराछा बी जोन में 3907 और सबसे कम उधना जोन में 3553 कोरोना संक्रमित मरीज है। शहर में शुक्रवार को कोरोना से चिकित्सा ले रहे एक भी मरीज की मौत नही हुयी। इसी के साथ अब तक शहर में 850 लोगों की और ग्रामीण क्षेत्र से 287 लोगों की मौत हुई है। 
Tags: