वंदे भारत ट्रेन को वापी-संजाण के बीच रोकना पड़ा, किसी पशु के टकराने का अनुमान!

वंदे भारत ट्रेन को वापी-संजाण के बीच रोकना पड़ा, किसी पशु के टकराने का अनुमान!

गुरुवार को वंदे भारत ट्रेन के साथ फिर से एक छोटा सा हादसा हो गया। दक्षिण गुजरात के वापी और संजाण स्टेशनों के बीच मुंबई की ओर जा रही ट्रेन को रोक देना पड़ा। ट्रेन के साथ फिर से किसी पशु के टकराने की घटना घटी है। हालांकि यह लिखे जाने तक आधिकारिक रूप से रेलवे अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की। फिर भी दोनों स्टेशनों के बीच ट्रेन को कुछ देर के लिये रोके रखा गया और ट्रेन के एक हिस्से की मरम्मद के कार्य को अंजाम दिया गया।


आपको बता दें कि वंदे भारत ट्रेन के साथ पशु के टकराने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी अहमदाबाद और आणंद के निकट इसी प्रकार के दो मामले प्रकाश में आ चुके हैं। तब आरपीएफ ने रेलवे अधिनियम 1989 की धारा 147 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। वलसाड के पास भी ट्रेन से गाय के टकराने की घटना घटी थी। यद्यपि अब तक के मामलों में किसी प्रकार की जानहानि नहीं हुई है।