गांधीनगर-मुंबई के बीच शुरु हुई वंदे भारत एक्सप्रेस के इंजन से टकराईं भैंस

गांधीनगर-मुंबई के बीच शुरु हुई वंदे भारत एक्सप्रेस के इंजन से टकराईं भैंस

हाल ही में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर गांधीनगर-मुंबई के बीच शुरु की गई वंदे भारत एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई है। दरअसल अहमदाबाद के पास ही वटवा के निकट ट्रेन चार भैंसों से टकरा गई। 


इस घटना के कारण ट्रेन के इंजन के आगे के हिस्से को नुकसान हुआ है। इस घटना के बाद ट्रेन को रोक देना पड़ा जिससे रेल आवागमन बाधित हुआ और यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।


जानकारी के अनुसार घटना सुबह 11.18 बजे के करीब अहमदाबाद के वटवा और मणिनगर रेलवे स्टेशन के बीच हुई। टक्कर के वक्त ट्रेन की गति 108 किमी प्रति घंटा बताई जा रही है। हालांकि इस हादसे में किसी प्रकार की जानहानि नहीं हुई और सभी यात्री सुरक्षित हैं। घटना के बाद रेलवे अधिकारियों की एक बैठक भी हुई। 


ज्ञातव्य है कि 16 कोचवाली वंदे भारत एक्सप्रेस में एक फर्स्ट एसी, 4 सेकंड ऐसी और 11 थर्ड ऐसी कोच है। ये ट्रेन आधुनिक सुविधाओं से लैस है। ट्रायल के दौरान ये ट्रेन 160 किमी प्रति घंटे की गति से दौड़ी थी। वंदे भारत एक्सप्रेस देश की पहली सेमी हाइस्पीड ट्रेन है। 
Tags: Gujarat