गुजरात : केन्द्रीय गृहमंत्री का अहमदाबाद दौरा 4 को, ऑल इंडिया प्रिजन ड्यूटी मीट का करेंगे उद्घाटन

गुजरात : केन्द्रीय गृहमंत्री का अहमदाबाद दौरा 4 को, ऑल इंडिया प्रिजन ड्यूटी मीट का करेंगे उद्घाटन

अहमदाबाद के कांकरिया स्थित ट्रान्सटाडिया स्टेडियम, एका क्लब, में आयोजित किया जाएगा

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में अहमदाबाद में सितंबर-2022 में छठी 'ऑल इंडिया प्रिजन ड्यूटी मीट- 2022' का आयोजन किया गया है। छठा अखिल भारतीय जेल ड्यूटी मीट-2022 4 से 6 सितंबर 2022 दरम्यान अहमदाबाद के कांकरिया स्थित ट्रान्सटाडिया स्टेडियम, एका क्लब, में आयोजित किया जाएगा। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 4 सितंबर को उद्घाटन समारोह में इस बैठक का उद्घाटन करेंगे।  इस मीट में देशभर की जेलों के 1200 से ज्यादा जेल अधिकारी और कर्मचारी 12 से ज्यादा प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे। पुलिस संसाधन और विकास ब्यूरो (बीपीआरएंडडी) के सहयोग से छठी अखिल भारतीय जेल ड्यूटी मीट-2022 का आयोजन किया जा रहा है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, जेल एवं सुधार प्रशासन डॉ. के.एल.एन. राव ने कहा कि यह 'छठी अखिल भारतीय जेल ड्यूटी मीट-2022' गुजरात में 6 साल बाद हो रही है। बैठक आखिरी बार 2016 में तेलंगाना में आयोजित की गई थी। इस बार यह राष्ट्रीय स्तर की बैठक गुजरात में हो रही है, जो हम सभी के लिए गर्व की बात है। हमने इस मीट को लेकर हर तरह की प्लानिंग की तैयारी शुरू कर दी है। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में 'छठी अखिल भारतीय जेल ड्यूटी मीट- 2022' का उद्घाटन 4 सितंबर को ट्रांसस्टेडिया स्टेडियम, एका क्लब, अहमदाबाद में किया जाएगा।

'छठी अखिल भारतीय कारागार ड्यूटी मीट- 2022' में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं की चर्चा करते हुए डॉ. के.एल.एन. राव ने बताया कि इस मीट में कुल 12 तरह की प्रतियोगिताएं होंगी। जिसमें प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, निहत्थे मुकाबला, प्राथमिक चिकित्सा प्रतियोगिता, स्वास्थ्य देखभाल प्रतियोगिता, कंप्यूटर और प्रौद्योगिकी प्रतियोगिता, एक मिनट की ड्रिल प्रतियोगिता, जेल व्यवसाय मॉडल प्रतियोगिता, ललित कला और संगीत प्रतियोगिता, जेल स्वच्छता प्रतियोगिता, सर्वोत्तम अभ्यास प्रतियोगिता, परिवीक्षा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी और कल्याण अधिकारी प्रतियोगिता शामिल है। इसके अलावा वॉलीबॉल, कबड्डी और 100 मीटर पुरुष और महिला, 400 मीटर पुरुष और महिला, लंबी कूद पुरुष और महिलाएं, ऊंची कूद पुरुष और महिलाएं भी खेलों में शामिल हैं।
Tags: 0