
वलसाड : पति से हुई मामूली कहासुनी के बाद पत्नी ने पहले बच्चों को पिलाया जहर और फिर खुद की आत्महत्या की कोशिश, सब अस्पताल में भर्ती
By Loktej
On
वलसाड जिले के उमरगाम तालुक के पूनत गांव में सामने आया दिल दहलाने वाला मामला
हम अपने आसपास ऐसे कई मामलों के बारे में जानते है जिसमें कोई परिवार महज छोटी सी बात पर तबाह हो जाता है। जब परिवार में आम से कारण के कारण कई परिवार टूट जाते हैं। फिर एक और मामला वलसाड जिले के उमरगाम तालुक के पूनत गांव में सामने आया है, जहाँ एक पत्नी घरेलु लड़ाई से परेशान होकर पहले अपने चार मासूम बच्चों को जहरीला द्रव पिलाया और खुद जहर पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। इस तरह एक ही परिवार के चार लोगों का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है। पति-पत्नी के बीच हुई आम सी कलह से अब पूरे परिवार मौत के मुहाने पर खड़ा है।
सामान्य पारिवारिक कलह के बाद पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम
जानकारी के अनुसार वलसाड जिले के उमरगाम तालुक के पुनात गांव के बस स्टैंड पलिया में रहने वाले वारली परिवार में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। जिसमें कुंता अमित वारली नाम की एक मां ने अपने चार मासूम बच्चों को जहर पिलाया और खुद जहरीला तरल पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। इन सभी का फिलहाल भिलाड के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बच्चों की उम्र भी छह महीने से लेकर 10 साल तक है। राहत की बात यह है कि अस्पताल में इलाज करा रही बच्चियों और मां की हालत स्थिर होती दिख रही है। पुनात के वारली परिवार में हुई इस घटना का कारण सामान्य पारिवारिक कलह बताया जा रहा है। जब पति-पत्नी में किसी बात को लेकर लगातार कहासुनी हो रही थी तो पति के व्यापार के सिलसिले में बाहर जाने पर मां ने बच्चों को कोल्डड्रिंक के साथ जहरीला द्रव्य पीकर जान से मारने की कोशिश की। उसने जहरीला तरल पीकर आत्महत्या करने की भी कोशिश की।
काम से लौटा पति तो देखकर रह गया दंग
बता दें कि पति की अनुपस्थिति में हुई इस घटना के बाद जब पति कंपनी से घर लौटा तो उस समय उसकी चार मासूम बच्चियों और पत्नी के मुंह से झाग निकल रहा था। और सभी गंभीर हालत में पाए गए। उन्हें तुरंत भिलाड के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही भिलाड़ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। और इस मामले में जांच की गई।'