सनसनीखेज काला कारोबार; ट्रकों से कोयला निकाल कर काले पत्थर भर देते थे!

सनसनीखेज काला कारोबार; ट्रकों से कोयला निकाल कर काले पत्थर भर देते थे!

सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने की कार्यवाही, आरोपियों को पकड़ा

अपने विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर भरूच जिले के जंबूसर के एक किराए के खेत में छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक लोडर चालक को गिरफ्तार कर कोयला काटने का एक घोटाला पकड़ा है। इसमें बाहर से कोयले से लदे ट्रक को यार्ड में ले जाकर उसमें से कोयला निकालकर उसकी जगह काला पत्थर व कच्चा कोयला मिलाकर घोटाला किया जा रहा था। इस आपराधिक साजिश रचने वाले दो लोगों समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
घटना के ज्ञात विवरण के अनुसार कोठ थाने के पीएसआई पटेल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि बरवाला पंथक में हुई लट्ठकांड की घटना के मद्देनजर वो धंधुका में गश्त पर थे, उस समय उन्हें इस बात का पता चला कि, कुछ लोग वतन चौकड़ी के पास क्रिश्चियन स्कूल के बगल में यार्ड में कोयले से लदे ट्रकों से कोयला निकालकर कोयला घोटाला को अंजाम दे रहे हैं। इसी के आधार पर पुलिस ने उस जगह पर छापेमारी की। पुलिस को कार्यवाही करते देख कोयले से लदा ट्रक नंबर GJ07YY5612 का चालक फरार हो गया पर इसी दौरान ट्रक से कोयला खाली कर रहे लोडर के चालक भूरा बाबूभाई कटारा को गिरफ्तार कर लिया गया और फरार व्यक्ति का नाम आदिल यूनुसभाई इसावली (वटमान चौक, जंबूसर, भरूच) बताया। महेंद्रसिंह जडेजा के अनुसार, वह खुद एक नौकर है और वो वहां ऊपर रह रहा था और किराए पर जगह देख रहा था। वहीं कोयले के बारे में पूछताछ करने पर पटक चला कि ट्रकों से जब कोयला घटाया, तो उसमें काला पत्थर, धूल और कच्चा कोयला मिला दिया गया जिससे ट्रक का वजन फिर से समायोजित हो गया। पुलिस ने यार्ड की तलाशी ली तो भारी मात्रा में कच्चा कोयला, काले पत्थर का ढेर और धूल बरामद कर ट्रक को बरामद कर लिया। उक्त सभी एक-दूसरे के साथ सांठगांठ कर आपराधिक साजिश रच रहे थे और आपराधिक विश्वासघात कर रहे थे। उक्त शिकायत के आधार पर कोठ पुलिस ने लोडर चालक भूरा बाबूभाई कटारा, आदिल यूसुफभाई इसावली, महेंद्र सिंह जडेजा और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी दर्ज की। 407, 411, 120 (बी) के अनुसार एक अपराध दर्ज किया गया था और प्रक्रिया मानक के अनुसार की गई थी।
Tags: Gujarat