जामनगर : बाइक पर स्टंट करने वाले बने प्रशासन के लिए सरदर्द, स्टंट कर रहे युवक का वीडियो वायरल

जामनगर : बाइक पर स्टंट करने वाले बने प्रशासन के लिए सरदर्द, स्टंट कर रहे युवक का वीडियो वायरल

राज्य में सड़कों पर बाइक से स्टंट करने वाले युवा पुलिस और प्रशासन के लिए सर दर्द बने हुए है। इन दिनों राजकोट में एक युवक का हाईवे पर हाथ छोड़कर स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं इस वीडियो में ये स्टंटमैन वेलनाथ ब्रिज पर राजकोट पुलिस को चुनौती देते नजर आया।  

बता दें कि बाइक सवार नंबर GJ03DP787 का वीडियो वायरल हो रहा है। इससे पहले जामनगर हाईवे पर स्टंट करते हुए एक युवक की मौत हो गई थी।

Tags: Gujarat

Related Posts