गुजरात : कपड़वंज के एक मामले में तीन लोगों को एक साथ फांसी की सजा से सनसनी, जानें क्या था मामला

गुजरात : कपड़वंज के एक मामले में तीन लोगों को एक साथ फांसी की सजा से सनसनी, जानें क्या था मामला

गुजरात में पिछले कई समय से दुष्कर्म और महिलाओं पर अत्याचार के कई मामले सामने आ रहे है। हालांकि पुलिस और अदालत द्वारा भी अब इन मामलों में काफी सख्ती दिखाई जा रही है। ऐसे ही एक मामले में गुजरात में सेशन्स कोर्ट द्वारा तीन लोगों को फांसी की सजा दिये जाने से सनसनी मच गई है। 
विस्तृत जानकारी के अनुसार, कपडवंज मोतीजर के तीन लोगों को कोर्ट ने एक साथ ही फांसी की सजा सुनाई है। कपड़वंज सत्र न्यायालय ने गोपी उर्फ भाला देवीपुजक, बाबा उर्फ कंकुदियो रमेशभाई वाडी और जयंती बाबाभाई वाडी को मौत की सजा सुनाई। 
इस संबंध में उपलब्ध कराए गए विवरण के अनुसार कोर्ट ने युवती से सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले में तीनों लोगों को यह मृत्युदंड की सजा सुनाई। घटना के बारे में विस्तार से बात की जाए तो साल 2018 में कपडवंज के निर्मली गांव के सीवन में इन आरोपियों ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या कर सबूतों को नष्ट कर दिया था। जिस मामले में कपडवंज सत्र न्यायालय ने चौंकाने वाला फैसला सुनाया है। 
Tags: Gujarat