भरूच वासियों की हवाई उड़ान की वर्षों पुरानी इच्छा शायद अब पूरी हो!

भरूच वासियों की हवाई उड़ान की वर्षों पुरानी इच्छा शायद अब पूरी हो!

मई महीने में एयर स्ट्रिप का भूमि पूजन संभव, कार्गो परिवहन और एंबुलेंस सेवा की सुविधा के लिए विशेष आयोजन

देश की निर्यात में छट्ठे स्थान पर रहे भरूच में 30 सालों के बाद अब हवाई उड़ान की सेवा भी मिल सकती है। उड्डयन मंत्री पूर्णेश मोदी ने मई महीने में अंकलेश्वर में एयर स्ट्रिप के भूमि पूजन की घोषणा की है। हवाई उड़ान की इस सेवा के कारण जिन उद्योगों को कार्गो की सेवा की जरूरत है उन्हें काफी फायदा हो सकता है। 
अंकलेश्वर में एयर कनेक्टिविटी के लिए साल 2002 में ही 84 हेक्टर जमीन का आवंटन किया गया था। ऐसे में इतने सालों से यह योजना क्यों आगे नहीं बढ़ी इस बारे में 15 दिनों में रिपोर्ट देने का सुचन किया गया था। 
अंकलेश्वर तालुका के अमरतपूरा से मांडवा के बीच स्थित 84 हेक्टर जमीन में साल 2002 में एयरस्ट्रिप सेवा शुरू करने के लिए गुजरात सरकार ने घोषणा की थी। हालांकि प्रशासनिक कार्यों में के चलते एयरस्ट्रिप शुरू होने में काफी विलंब हुआ था। जिसके चलते जिले के उद्योग जगत में भी काफी निराशा देखने मिली थी। ऐसे में अब आने वाले महीने में एयर स्ट्रिप का उद्घाटन करने वाले है तो वह जल्द ही शुरू हो कर उद्योगों को कार्गो की सेवा का लाभ मिले ऐसी आशा रखी जा रही है।