वापी : उमरगांव के पास रेलवे ट्रैक पर किसी शरारती ने पत्थर रख दिया इंजन का पाया उसे टकराया फिर...

वापी : उमरगांव के पास रेलवे ट्रैक पर किसी शरारती ने पत्थर रख दिया इंजन का पाया उसे टकराया फिर...

गुजरात के वापी इलाके के उमरगाम रेलवे स्टेशन के पास किसी मसखरे द्वारा रेलवे ट्रेक पर पत्थर रख दिया था। ट्रेक पर रखा यह पत्थर बांद्रा-वापी पेसेंजर ट्रेन के साथ टकराया था। पत्थर टकराने के कारण इंजिन के केटल गार्ड टूट गया था। हालांकि सद्भाग्य से और अधिक नुकसान नहीं हुआ था। 
पत्थर के टकराने के तुरंत बाद ही ट्रेन के ड्राईवर ने वापी आरपीएफ़ के अधिकारियों को जानकारी दी थी। जिसके चलते आरपीएफ़ के अधिकारी तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंचे थे। साथ ही उमरगाम रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर भी घटनास्थल पर पहुंचे थे। आरपीएफ़ द्वरा अंजान शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू की गई है। 
विस्तृत जानकारी के अनुसार, उमरगाम रेलवे स्टेशन के पास अंजान रेलवे ट्रेक पर किसी ने पत्थर रख दिया था। इस पूरे मामले में पोलीके ने आईपीसी की धारा 336 तथा रेलवे अधिनियम की धारा 152 के तहत अंजान शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया है। वापी पुलिस द्वारा इस केस में रेलवे की संपत्ति को नुक्सान करने के साथ-साथ ट्रेन में यात्रा कर रहे लोगों की जान खतरे में डालने के कारण से अंजान शख्स के खिलाफ दर्ज किया है।