18 अप्रैल को होने जा रही है गुजकेट की परीक्षा, 9000 से अधिक छात्र लेंगे हिस्सा

18 अप्रैल को होने जा रही है गुजकेट की परीक्षा, 9000 से अधिक छात्र लेंगे हिस्सा

46 केन्द्रो में 9189 छात्र देने जा रहे है परीक्षा, एक क्लास में मात्र 20 छात्र ही बैठेंगे

प्रोफेशनल कोर्सिस के लिए जरूरी गुजरात कॉमन एंटरेंस टेस्ट (गुजकेट) की परीक्षा 18 अप्रैल को होने जा रही है। इस बार परीक्षा में 9189 छात्र हिस्सा लेने जा रहे है। जिसके लिए 46 स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए है, जो की सीसीटीवी की सुविधा से सुसज्ज रहेंगे।
गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर कहते हुए बताया कि सभी क्लास में 35 कि जगह 20 छात्र ही होंगे। क्योंकि परीक्षा में ऑप्टिकल मार्क रीडर यानि की OMR के माध्यम से परीक्षा ली जाने वाली है। ऐसे में वह इस बात की पूरी तैयारी रख रहे है की सभी छात्र एक दूसरे से उचित दूरी पर बैठे, जिससे की गेररीति होने की कोई भी शक्यता को नकारा जा सके।
Tags: Gujarat