
गुजरातः राज्य के चार महानगरों के सुनियोजित विकास की ओर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का एक और क़दम
By Loktej
On
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने एक ही दिन में अहमदाबाद, गांधीनगर, भावनगर तथा जामनगर में 1 प्रिलिमनरी तथा 4 ड्रॉफ़्ट सहित पाँच टाउन प्लानिंग स्कीम को दी मंज़ूरी
इन टाउन प्लानिंग स्कीम के परिणामस्वरूप सामाजिक-आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों के आवास के लिए कुल 24.31 हेक्टेयर ज़मीन का अधिग्रहण किया जाएगा
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य के नगरों-महानगरों का योजनाबद्ध विकास करने के सपनों को पूरा करते हुए 1 प्रिलिमनरी तथा 4 ड्रॉफ़्ट सहित कुल पाँच टाउन प्लानिंग स्कीम को एक ही दिन में मंज़ूर किया है। इनमें अहमदाबाद महानगर पालिका की टी. पी. स्कीम नं. 1 बोडकदेव प्रिलिमनरी स्कीम भी शामिल है। इसके अतिरिक्त 4 ड्रॉफ़्ट स्कीम के अंतर्गत अहमदाबाद नगरीय विकास प्राधिकरण (औडा) की मसौदा रूपी टी. पी. स्कीम नं. 307 साँतेज-रकनपुर, गांधीनगर नगरीय विकास की मसौदा रूपी टी. पी. स्कीम नं. 28 सरगासण-पोर-कुडासण, भावनगर महानगर पालिका की मसौदा रूपी टी. पी. स्कीम नं. 21 रुवा-वडवा तथा जामनगर महानगर पालिका की मसौदा रूपी टी. पी. स्कीम नं. 11 जामनगर शामिल हैं।
मुख्यमंत्री द्वारा मंज़ूर की गईं इन चारों टी. पी. स्कीम के लिए कुल 24.31 हेक्टेयर ज़मीन का अधिग्रहण किया जाएगा, जिसका उपयोग सामाजिक तथा आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग लोगों के आवास के लिए किया जाएगा। इस प्रकार जो भी ज़मीन अधिग्रहित होगी, उसमें औडा की ड्रॉफ़्ट टी. पी. स्कीम 307 साँतेज-रकनपुर में लगभग 5.56 हेक्टेयर, गांधीनगर शहरी विकास ड्रॉफ़्ट टी. पी. 28 सरगासण-पोर-कुडासण में 1.86 हेक्टेयर, भावनगर महानगर पालिका की ड्रॉफ़्ट टी. पी. स्कीम 21 में 7.65 हेक्टेयर तथा जामनगर महामनगर पालिका में टी. पी. स्कीम 11 में 9.24 हेक्टेयर ज़मीन उपलब्ध होगी।
इसके अलावा खुले स्थान, उद्यान, खेल-कूद के मैदान तथा सार्वजनिक सुविधाओं के लिए जो ज़मीन अधिग्रहित होगी, उसमें औडा की ड्राफ़्ट टी. पी. स्कीम 307 में क्रमश: 6.13 तथा 4.88 हेक्टेयर, ढाँचागत सुविधाओं की ज़रूरत को पूरा करने के लिए लगभग 9.07 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण कर उसे बेचा जाएगा। गांधीनगर शहरी विकास ड्राफ़्ट टी. पी. स्कीम 28 में इस उद्देश्य के लिए 3.24 हेक्टेयर तथा 5.01 हेक्टेयर तथा ढाँचागत सुविधाओं की ज़रूरत को पूरा करने के लिए लगभग 21.45 हेक्टेयर भूमि बिक्री हेतु उपलब्ध होगी।
भावनगर महानगर की मसौदा रूपी टी. पी. स्कीम 21 में खुले स्थान, उद्यान, खेल-कूद के मैदान के लिए 10.17 हेक्टेयर, सार्वजनिक सुविधाओं के लिए 8.44 हेक्टेयर तथा बुनियादी सुविधाओं की ज़रूरत को पूरा करने के लिए लगभग 20.83 हेक्टेयर भूमि सहित कुल 47.27 हेक्टेयर ज़मीन अधिग्रहित होगी। इतना ही नहीं, जामनगर महामनगर पालिका की प्रारूप टी. पी. स्कीम 11 में खुले स्थान, उद्यान, खेल-कूद के मैदान के लिए 1.57 हेक्टेयर, सार्वजनिक सुविधाओं के लिए 5.56 हेक्टेयर तथा ढाँचागत सुविधाओं की ज़रूरत को पूरा करने के लिए बिक्री हेतु 16.15 हेक्टेयर ज़मीन सहित कुल लगभग 36.33 हेक्टेयर ज़मीन अधिग्रहित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने इन टाउन प्लानिंग स्कीम्स को मंज़ूर कर गुजरात के शहरों के विकास को गति देने के राज्य सरकार के संकल्प को फिर एक बार साकार किया है।
Tags: