गुजरात : ड्राईवर को बंधक बनाकर इको गाड़ी और मोबाइल लेकर चार लुटेरे हुए फरार

गुजरात : ड्राईवर को बंधक बनाकर इको गाड़ी और मोबाइल लेकर चार लुटेरे हुए फरार

गुजरात के उंझा के नजदीक हाइवे पर लूट की एक घटना सामने आई थी। जिसमें अहमदाबाद से महेसाणा के लिए बैठे चार यात्रियों ने गाड़ी के ड्राईवर को झांसा देकर गाड़ी में बंधक बनाकर नजदीक के गाँव में उतारकर गाड़ी और मोबाइल सहित ढाई लाख की चोरी की थी। जिसके चलते उनावा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई गई है। 
विस्तृत जानकारी के अनुसार, कलोल में रहने वाले अजितभाई ने पिछली रात अहमदाबाद से अपनी वर्दी लेकर निकले थे। अहमदाबाद के साबरमाती इलाके के पास दो लोगों ने चाय की लारी से महेसाणा रेलवे स्टेशन छोड़ने के लिए कहा। यात्रियों के स्वांग में आए लुटेरो ने ड्राईवर को फुसला कर उंझा ले गए थे। यात्रियों ने ड्राईवर को कहा कि उन्हें एक व्यक्ति को उंझा से लेने गए थे। जिसके चलते वह उंझा जाने के लिए उनावा हाइवे की तरफ और निकले थे।
उनावा हाइवे होटल के करीब इको गाड़ी में बैठे चारों लुटेरों ने ड्राईवर को रोककर भाड़ा देने के बहाने के ड्राईवर को सीट के बीच उल्टा सुलाकर उसे बंधक बना दिया था। जिसके बाद उन्होंने गाड़ीचालक का मोबाइल और गाड़ी दोनों को जप्त कर लिया था।