गुजरात : बात रोजगार की है; तहसीलदार के 3,437 पदों के लिये अब तक 8.5 लाख आवेदन!
By Loktej
On
आए दिन सरकार द्वारा राज्य में बेरोजगारी ना होने की बात बोली जाती है। हालांकि विभिन्न नौकरियों पर होने वाले आवेदन सरकार की इन बातों की पोल खोल देते है। कुछ ऐसा ही एक बार फिर हुआ जब राज्य में तहसीलदार की पोस्ट के मात्र 3437 पोस्ट के लिए 8.5 लाख फॉर्म भरे गए। हालांकि यह अंतिम आंकड़ा नहीं है, फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को तो अभी भी एक सप्ताह जितना समय बाकी है। ऐसे में यह आंकड़ा अभी भी और आगे जा सकता है।
कुछ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मात्र
3437 पोस्ट के लिए इतने सारे एप्लिकेशन आने से खुद अधिकारी भी हैरान हो गए है। खुद उन्हें भी इतने सारे एप्लिकेशन आने की उम्मीद नहीं थी। आने वाले एक सप्ताह में यह आंकड़ा 10 लाख को आसानी से पार कर लेगा ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है।
3437 पदों के लिए इतनी भारी संख्या में आवेदन आने से सरकार द्वारा किए जा रहे विभिन्न जुमलों की पोल भी खुलती नजर आ रही है। सरकार द्वारा आए दिन वाइब्रंट समिट तथा रोजगार मेले जैसे मंच पर राज्य में बेरोजगारी ना होने की बात बोली जाती है। ऐसे में तहसीलदार के पद के लिए इतने सारे फॉर्म भरे जाने पर हर कोई हैरान है।
Tags: Gujarat