गुजरात : पति को जाना था कनाडा, पत्नी के पीहर से 2 लाख मंगवाए, नहीं दिए तो घर से निकाल दिया!

महिला ने पांच ससुराल वालों के खिलाफ दर्ज कराई पुलिस में शिकायत

बोरसद में रहने वाले एक मौलवी कनाडा जाने की तैयारी में है। इसी सिलसिलें में मौलवी ने अपनी पत्नी को अपने मायके से दो लाख रुपये लाने के लिए मजबूर कर प्रताड़ित किया। जब उसकी पत्नी ने विरोध किया और उस मौलवी ने पत्नी को पहने हुए कपड़ों में ही घर से निकाल दिया। इसके बाद महिला ने पांच ससुराल वालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने परिणीता के शिकायत के आधार पर कार्यवाही शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार वलसन की लड़की की शादी बोरसाड के मोहम्मद हासिम अब्दुल कय्यूम मालेक से हुई थी। संयुक्त परिवार में रहने वाले ससुराल वाले पहले तो उसे शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। मौलवी भी छोटी-छोटी बात पर पत्नी से झगड़ने लगा। महिला के पति मोहम्मद हासिम अब्दुलकय्यूम मालेक ने महिला से कनाडा जाने के लिए मायके से दो लाख लाने को कहा। जब महिला ने इसका विरोध किया तो मौलवी ने उसे घर से निकालकर जान से मारने की धमकी दी।
इस संबंध में पत्नी की शिकायत के आधार पर महिला पुलिस ने उसके पति मोहम्मद हासिम अब्दुलकय्यूम मालेक, जेठ मोहम्मदकासिम अब्दुलकय्यूम मालेक, मेफुजाम मोहम्मद कासिम मालेक के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है।
Tags: Gujarat