
गुजरात : अल्पेश ठाकोर ने किशन भरवाड की बेटी को ₹1 लाख रुपये का दिया दान, जानें क्या कहा
By Loktej
On
गुजरात के धंधुका में कुछ ही दिनों पहले किशन भरवाड नामक युवक कि कुछ कट्टरपंथियों द्वारा हत्या कर दिये होने के चलते पूरे राज्य में आक्रोश फैला हुआ है। विभिन्न हिन्दू संगठन तथा समस्त मालधारी और भरवाड समाज उसकी हत्या के मामले में न्याय की मांग करते हुये विरोध प्रदर्शन कर रहे है। कुछ दिनों पहले किशन द्वारा एक पोस्ट की गई थी, जिसका बदला लेने के लिए कट्टरपंथियों द्वारा इस तरह की हरकत की गई थी। इसके चलते सभी में क्रोध फैला हुआ है। किशन की मात्र 20 दिनों की एक बच्ची है, जो की अब बिना पिता की हो गई है। इसी बीच भाजपा नेता इस मासूम बच्ची के लिए आगे आए है।
भाजपा नेता अल्पेश ठाकुर ने 20 दिन की मासूम बच्ची को अपने आशीर्वाद स्वरूप 1 लाख रुपए दिये थे। धंधुका आने के पहले अल्पेश ठाकुर राधनपुर के शेरगढ़ के हमले में घायल युवती से मिलने गए थे। उल्लेखनीय है की किशन भरवाड पर हुये हमले के कुछ ही दिनों बाद राधनपुर की एक युवती पर भी हमला हुआ था। जिसके विरोध में अल्पेश ठाकुर सहित करीबन 15000 लोग सड़क पर उतर आए थे। युवती पर हुये हमले के विरोध में कहते हुये अल्पेश ठाकुर ने कहा कि माताओं और बहनों पर होने वाले हमलों को वह किसी भी तरह नहीं सहन करेंगे। यदि इसके लिए उन्हें तलवार उठानी पड़े तो वह उसके लिए भी तैयार है।
अल्पेश ठाकुर के अलावा गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने भी दोनों मामलों में कड़ी प्रतिक्रिया दी है। हर्ष संघवी ने किशन भरवाड के परिवार से मुलाक़ात भी कि थी। इसके अलावा कांग्रेस के प्रदेश प्रमुख जगदीशभाई ठाकुर सहित अन्य कई नेताओं ने भी उन्हें सांत्वना प्रदान की थी।
Tags: Gujarat