गुजरात : बजट में इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन सेंटर शुरु करने के प्रस्ताव से गांधीनगर गिफ्ट सिटी को लगेंगे चार चांद
By Loktej
On
विश्व स्तरीय विदेशी युनिवर्सिटी गिफ्ट सिटी से फिनटेक, टेक्निकल और मैनेजमेंट कोर्स ऑफर कर सकेंगे
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को बजट पेश किया जिसमें गुजरात की राजधानी गांधीनगर के गिफ्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन सेंटर शुरु करने का प्रस्ताव पेश किया है। इस सेंटर में अंतरराष्ट्रीय स्तर के वित्तीय विवादों के निपटान के कार्यो को अंजाम दिया जायेगा। गांधीनगर गिफ्ट सिटी के लिये ये प्रस्ताव चार चांद लगाने जैसा है।
बता दें कि गांधीनगर गिफ्ट सिटी एक प्रकार से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। विगत दिनों मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने भी गिफ्ट सिटी का दौरा करके यहां शुरू होने वाले विविध प्रोजेक्टों और विकास कार्यों की समीक्षा की थी।
गिफ्ट सिटी को लेबर वित्तमंत्री की घोषणा के चलते फिनटेक क्षेत्र की बड़ी युनिर्वसिटी या प्रख्यात संस्थान यहां स्थापित होंगे। आधुनिक तकनिक और फायनान्स के समन्वय के कारण क्षेत्र में विकास के अवसर पैदा होंगे। इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन सेंटर शुरु होने से विदेशी कंपनियों को यहां अपने केंद्र शुरु करने में प्रोत्साहन मिलेगा।
गिफ्ट सिटी की स्थापना के पीछे दीर्घकालीन स्वप्न यह है कि ये भारत में आर्थिक गतिविधियों का केंद्र या एक प्रकार से गेट वे ऑफ इंडिया बने। यहां भविष्य में अनेक कोर्पोरेट कंपनियों के हेडक्वार्टर स्थापित हों इस प्रकार की अग्रिम सोच को ध्यान में रखते हुए आयोजन किया गया है। फिलहाल यहां 200 से अधिक कंपनियां कार्यरत हैं और 12000 से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर मिले हैं।
विश्व स्तरीय विदेशी युनिवर्सिटी गांधीनगर के इस गिफ्ट सिटी से फिनटेक, टेक्निकल और मैनेजमेंट कोर्स ऑफर कर सकेंगे। गिफ्ट सिटी फायनान्स टेक सिटी के उपरांत शिक्षा के केंद्र के रूप में भी अपनी पहचान बना सकेगा।