
गुजरात : खेल-खेल में बच्चों ने धतूरे के फल की सब्जी बनाकर खा ली, बेहोश होने से अस्पताल में किया गया भर्ती
By Loktej
On
चार परिवार के बालकों ने साथ मिलकर लगाई ईंट और नजदीक से धतूरे का फल लाकर बनाई सब्जी
गुजरात के वलसाड जिले से माता पिता के लिए एक चेतावनीजनक मामला सामने आया है। वलसाड के जुजवा गांव में खेल खेल में चार बच्चों ने मिलकर धतूरे के फल की सब्जी बनाकर खा ली थी, जिसके चलते सभी चार बालकों को वलसाड की निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, वलसाड के जुजवा गांव में रहने वाले 4 परिवार के बालक साथ मिलकर खेल रहे थे। इसी दौरान उन्होंने मिलकर ईंट जमाकर नजदीक से धतूरा का फल लाकर उसकी सब्जी बनाकर उसे खा लिया था। सभी धतूरे का फल खाते खाते बेहोश होने लगे थे। परिवार के सदस्यों को जब इस बारे में जानकारी मिली, तो उन्हों ने आसपास जांच की।
परिवार द्वारा जब आसपास खोजबीन की गई, तो उन्होंने नजदीक में ही एक तपेली में धतूरे के फल देखे थे। चारों को एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया था। फिलहाल सभी बालकों को आईसीयू में भर्ती किया गया है।
Tags: Gujarat
Related Posts
