.jpg)
गुजरात : हाइवे पर शराब के नशे में कार चालक ने स्कूटर पर सवार तीन लोगों को मारी टक्कर
By Loktej
On
नवसारी की कोंवेंट हाईस्कूल के पास एक कार चालक ने शराब के नशे में तेज तर्रार गति से कार चलाते हुये तीन बाइक सवारों को अपनी चपेट में लिया था। गंभीर सड़क दुर्घटना में तीनों बाइक सवार बुरी तरह से घायल हुए थे। तीनों घायल बाइकसवारों को इलाज के लिए पारसी जनरल अस्पताल ले जाया गया था।
पूरे मामले को अपनी आंखो से देखने वाले लोगों के अनुसार, कार चलाने वाला ड्राईवर नशे की हालत में था और इसके चलते ही यह गंभीर एक्सीडेंट हुआ था। गंभीर दुर्घटना के कारण सड़क पर काफी ट्राफिक जाम हो गया था, जिसके चलते सड़क पर वाहनचालकों को भी काफी तकलीफ़ों का सामना करना पड़ा था। जैसे ही पुलिस को इस बारे में जानकारी मिली तो पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर ट्राफिक क्लियर करवाया था तथा कारचालक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू की थी।
जब पुलिस वाले कार चालक को ले जा रहे थे उस दौरान स्थानीय लोगों ने काफी उग्र प्रदर्शन किया था। स्थानीय लोगों का कहना था कि पहले कार चालक का शराब का टेस्ट करवाया जाये। फिलहाल पुलिस कार्यवाही के बाद ही कार चालक के शराब पीने की पुष्टि होगी।
Related Posts
.jpg)