गुजरात : एक मामूली बात पर पति ने की पत्नी की हत्या
By Loktej
On
घर देर से आने पर पति ने पत्नी को लकड़ी के डंडे से पीट-पीट कर मार डाला
राज्य में आये दिन विवाहित महिलाओं पर होने वाले घरेलु उत्पीडन के मामले सामने आते रहते है। अब वधाई के राजेंद्रपुर में एक पति ने घरेलू विवाद में अपनी पत्नी को लकड़ी के डंडे से पीट-पीट कर मार डाला। इस घटना से पूरे सूबा में दहशत फैल गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डांग जिले के प्रवेश द्वार वघई राजेंद्रपुर निवासी मुकेश कुंवर और उनकी पत्नी गीताबेन के बीच एक सामान्य बात पर कहा सुनी हो गयी। दरअसल ये कहासुनी पत्नी गीताबेन के उसके बुआ के घर से देर से आने का मामूली कारण के कारण हुआ। पति मुकेश ने अपनी पत्नी पर संदेह किया जिससे मामला बिगड़ने लगा और कहासुनी इस हद तक पहुँच गई कि मुकेश कुंवर ने अपनी 32 वर्षीय पत्नी गीताबेन के सिर पर लकड़ी के डंडे से वार कर उसकी हत्या कर दी।
घटना की जानकारी मिलते ही गीताबेन के परिजनों ने वघई थाने में शिकायत दर्ज कराई है।शिकायत के आधार पर वघई पुलिस ने पति के खिलाफ पत्नी की हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी पति मुकेश कुंवर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है।