
अहमदाबाद : माता के दर्शन करने जा रहा परिवार हुआ एक्सीडेंट का शिकार, पाँच लोगों की हुई मौत
By Loktej
On
माताजी के दर्शन करने बरवाला जा रहा था परिवार
पिछले कई समय से सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती हुई घटनाओं के बीच एक और सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है, जिसमें धोलका से बगोदरा हाइवे पर जा रही इको कार में बैठे पाँच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। इको कार में बैठे पाँच पुरुष, 6 महिला और 4 बच्चों में से तीन महिला और दो पुरुषों की मौत हुई थी।
विस्तृत जानकारी के अनुसार, हाइवे पर स्थित सुबह सवेरे गाड़ी किसी अंजान गाड़ी के साथ टकराई थी। जिसके चलते अंदर बैठे 15 में से 5 लोगों की मौत हुई थी। दुर्घटना के बाद धोलका पुलिस घटनास्थल पर पहुँच गई थी और एम्ब्युलंस के जरिये चोटीलों को अस्पताल पहुंचाया था।
मृतकों की पहचान खेड़ा जिले के वारसांग के ठाकोर परिवार के सदस्य के रूप में हुई है. परिवार माताजी के दर्शन करने बरवाला जा रहा था। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आगे की जांच कर रही है। गौरतलब है कि 10 दिन पहले इसी हाईवे पर ट्रक और कार के बीच हादसा हो गया था। इसमें तीन यात्रियों की भी मौत हो गई।
Tags: Gujarat
Related Posts
