
गुजरात : मुख्यमंत्री भुपेन्द्र पटेल ने कोरोना संक्रमण के विरुद्ध प्रशासन की तैयारियों की समीक्षा की
By Loktej
On
आगामी 10 जनवरी से ‘आयुष’ द्वारा महानगरों-जिलों सहित समग्र राज्य में प्रतिदिन कुल दो हजार किलो काढ़ा पाउडर पहुँचाया जाएगा
जिला-महानगर स्वास्थ्य एवं प्रशासन के माध्यम से काढ़ा पाउडर का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचा कर रोगप्रतिकारक शक्ति में वृद्धि करने का दृष्टिकोण
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य में कोरोना संक्रमण के विरुद्ध जिलों एवं महानगरों के प्रशासन की तैयारियों को लेकर वीडियो कॉन्फ़्रेंस के माध्यम से बैठक कर व्यापक समीक्षा की। अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट तथा गांधीनगर महानगर पालिकाओं के आयुक्तों तथा खेडा, आणंद, भरूच, नवसारी, वलसाड और कच्छ जिलों के कलेक्टरों, जिला विकास अधिकारियों तथा जिला स्वास्थ्य अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को अपने क्षेत्रों में वैक्सीनेशन ड्राइव, ट्रेसिंग-ट्रैकिंग तथा जरूरी केसों में आइसोलेशन और अस्पतालों में दवाइयों, ऑक्सीजन बेड आदि के विषय में विस्तार से जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासनों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिला प्रभारी सचिवों को अपने-अपने जिलों में पहुँचने का निर्देश दे दिया गया है, जिससे जिला प्रशासनों को जिला प्रभारी सचिवों का मार्गदर्शन प्राप्त हो। इतना ही नहीं, राज्य सरकार की ओर से तमाम आवश्यक सहायता जिलों को पहुँचाने के पक्के इंतज़ाम किए गए हैं।
कोरोना के विरुद्ध रोगप्रतिकारक शक्ति बढ़ाने के लिए आगामी 10 जनवरी सोमवार से महानगरों तथा जिलों में ‘आयुष’ द्वारा समग्र राज्य में प्रतिदिन कुल दो हज़ार किलो काढ़ा पाउडर पहुँचाने का आयोजन किया गया है। इस वीडियो कॉन्फ़्रेंस बैठक में काढ़ा पाउडर का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया। भूपेंद्र पटेल ने इन जिला व महानगर प्रशासकों से अनुरोध किया कि होम आइसोलेन वाले व्यक्तियों तथा उनमें से एडमिट होने वाले व्यक्तियों की भी सतत मॉनटरिंग की जानी इच्छनीय है।
मुख्य सचिव पंकज कुमार ने जिला कलेक्टरों एवं महानगर पालिका आयुक्तों को आवश्यकता के अनुसार धन्वंतरि रथ और संजीवनी रथ को और मोबिलाइज करने, कॉण्टैक्ट ट्रेसिंग को व्यापक बनाने तथा दैनिक टेस्टिंग की संख्या में वृद्धि करने के निर्देश दिए। इस वीडियो कॉन्फ़्रेंस में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के. कैलाशनाथन, कार्यवाहक प्रधान स्वास्थ्य सचिव मुकेश कुमार सहित कई वरिष्ठ सचिव भी गांधीनगर से सहभागी बने।
Tags: Gujarat
Related Posts
