
गुजरात : कार लेकर जा रहे दो मित्र आए ट्रेक्टर की चपेट में, एक की घटनास्थल पर ही हुई मौत
By Loktej
On
गुजरात के जामनगर जिले में फिर एकबार ट्रेक्टर की चपेट में गाड़ी के आने से दुर्घटना का मामला सामने आया था। कार लेकर जा रहे दो मित्र ट्रेक्टर की चपेट में आ गए थे, जिसमें निकावा गाँव के एक युवक की सर पर चोट लगने के कारण घटनास्थल पर ही मौत हुई थी। पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जामनगर के ढोराजी गाँव के नजदीक एक कार और ट्रेक्टर के बीच एक गंभीर एक्सीडेंट हुआ था। दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि कार में सवार 20 वर्षीय प्रशांतभाई जेंतीभाई मुछडिया को सर के हिस्से में भारी चोट आई थी। जिसके चलते उसकी घटनास्थल पर ही मौत हुई थी, जबकि उसके मित्र निखिलभाई को आँख के हिस्से में गंभीर चोट आई थी।
दुर्घटना का भोग बननेवाले दोनों युवक निकावा गाँव के रहने वाले थे। 20 वर्षीय युवक कि मौत हो जाने के चलते परिवार में मातम फ़ेल गया था। दोनों युवक अपने गाँव से किसी काम के चलते चांदली गाँव जा रहे थे।, इसी दौरान यह घटना घटी थी। फिलहाल पुलिस ने ट्रेक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आगे कि कार्यवाही शुरू की है। उल्लेखनीय है की पिछले कुछ दिनों में जामनगर में इस तरह की यह दूसरी घटना है। इसके पहले भी ट्रेक्टर की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई थी।
Related Posts
