एटीएम के कागजों पर सिग्नेचर लेने के बहाने पति ने मायके में आई पत्नी की चाकू मारकर हत्या की

शादी के सालों बाद भी नहीं हो रही थी संतान तो ससुराल वाले करते थे प्रताड़ित, परेशान होकर मायके आकर रहने लगी थी महिला

गुजरात के कठलाल स्थित चौहाणपूरा में भरी दोपहर एटीएम के कागजों पर सिग्नेचर करवाने के बहाने आए दामाद में पिछले कई समय से मायके में रह रही पत्नी की हत्या कर दी है। इसके चलते मृतक के पिता ने अपने दामाद के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। घटना के बारे में जानकारी देते हुये पिता भूराभाई ने बताया की उनकी बेटी को शादी के बाद कोई पुत्र ना होने के कारण उसके ससुराल वाले उसे काफी परेशान करते थे। दिवाली के दौरान वह अपने मायके आई थी, हालांकि इसके बाद वह वापिस नहीं गई। बेटी ने कहा कि वह मर जाएगी पर अब अपने ससुराल वापिस नहीं जाएगी। 
इस बीच 29 तारीख को दोपहर को ढाई बजे उनके दामाद संजय कानुभाई परमार अपने ससुराल आकार एटीएम के लिए फॉर्म में सिग्नेचर लेने का कहकर घर में घुसे थे। इस दौरान उनके ससुर भूराभाई घर के बाहर ही चारपाई बिछाकर बैठे थे। घर में उनकी बेटी शीतल सो रही थी। कुछ समय बाद जब शीतल पानी पीने के लिए उठी तो उसके पीछे-पीछे संजय भी साथ में किचन में घुसा था। कुछ ही समय में घर में से बेटी के चीखने की आवाज सुनकर उनके पिता दौड़कर अंदर आए थे। अंदर आकर उन्होंने देखा कि उसकी बेटी शीतल के गले, हाथ, शरीर पर चक्कू मारकर उसके दामाद ने उसे घायल कर दिया था। इतनी चोटों के बाद बेटी शीतल वहीं बेहोश हो गई थी। 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, साल 2015 में शीतल कि शादी संजय के साथ हुई थी। हालांकि शादी के बाद उन्हें कोई संतान नहीं हुई थी, इसके चलते उसकी सास आए दिन उसे बांज कहकर ताना देती थी। इसके अलावा उसे शारीरिक रूप से काफी प्रताड़ित भी करते थे। यही नहीं ससुराल वाले शीतल को उसके मायके या उसकी बड़ी बहन के यहाँ भी नहीं जाने देते थे। हालांकि शादीशुदा जीवन बचाने के लिए वह सब कुछ सहन करती। पर जब पानी सर के ऊपर चला गया तो उसने मायके से आने से मना कर दिया। यही नहीं शीतल की छोटी बहन की शादी भी उसी घर में की गई थी, जिसे भी तलाक देने की धमकी ससुराल वाले दे रहे थे। 
दामाद के द्वारा आए दिन भूरा भाई को खुद को जान से मार देने की धमकी देता रहता था। इसकी जानकारी भूराभाई ने पुलिस को भी दी थी। पिछले कई समय से दामाद हर बार अकेला ही घर आता था। पर आज अचानक ही वह अकेला आया और उसकी हत्या कर डाली। शीतल की हत्या करने के बाद वहाँ से भागने की कोशिश के दौरान संजय ने भूराभाई और उनकी बहू को भी चाकू से हमले किए थे। 

Related Posts