
गुजरात : जब यात्रियों से भरी बस घुस गई मकान में, सभी यात्री सुरक्षित बचें
By Loktej
On
गुजरात के आनंद जिले के बोरसद में एक निजी बस एक रिहायशी मकान में घुस गई थी, इसके चलते यात्रियों की जान हलक में आ गई थी। हालांकि सद्भाग्य से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ था। बोरसाद की संस्कारनागरी सोसायटी में बसचालक द्वारा लापरवाही से गाड़ी चलाये जाने के कारण यात्रियों से भरी बस एक मकान में घुस गई थी। इतनी बड़ी दुर्घटना के बाद भी यात्रियों को सामान्य चोट के अलावा अधिक चोट नहीं पहुँची थी। घटना को लेकर आसपास के स्थानीय लोगों ने कफ़ाई हंगामा मचाया था, इसके चलते पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची थी। फिलहाल इस बारे में कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
Related Posts
