गुजरात : 'निरामय योजना' के पहले ही दिन हुआ 5 लाख से अधिक लोगों का चेकअप

गुजरात : 'निरामय योजना' के पहले ही दिन हुआ 5 लाख से अधिक लोगों का चेकअप

हर शुक्रवार को सरकारी अस्पताल तथा सीएचसी और पीएचसी सेंटरों में मनाया जाएगा निरामय गुजरात दिवस

गुजरात के नागरिकों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कल 'निरामय गुजरात' प्रोजेक्ट लॉन्च किया था। प्रोजेक्ट के अंतर्गत राज्य के 30 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों का चेकअप किया जा रहा है। प्रोजेक्ट के तहत हर शुक्रवार CHC सेंटर, PHC सेंटर अरु सरकारी अस्तपालों में यह कार्यक्रम आयोजित किए जाएगा। 12 नवंबर को शुरू हुई इस योजना में पहले दिन ही राज्य में 5 लाख से अधिक लोगों का चेकअप किया गया था। 
राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य भर में 12 नवंबर को निरामय गुजरात योजना की शुरुआत की गई थी। जिसमें पहले ही दिन 5,27,628 लोगों ने फॉर्म भरा था। जबकि आठ महानगरपालिका इलाके में 66,621 लोगों का चेकअप किया गया था। जिसमें हाइपरटेंशन, डायाबिटिस, केन्सर, किडनी की बीमारी जैसी बीमारी भी लोगों में सामने आई है। उल्लेखनीय है कि राज्य में हर बुधवार को पहले से ही ममता दिवस मनाया जाता है। जिसमें छोटे बच्चों के टीकाकारण किया जाता है। इसके अलावा अब हर शुक्रवार को निरामय गुजरात दिवस मनाया जाएगा।
Tags: Gujarat