गुजरात : दिसंबर में होंगे ग्रामपंचायत के चुनाव, बेलेट पेपर से होगा मतदान

गुजरात : दिसंबर में होंगे ग्रामपंचायत के चुनाव, बेलेट पेपर से होगा मतदान

चुनाव के दौरान ईवीएम की व्यवस्था ना होने के कारण बेलेट पेपर से होगा मतदान

गुजरात में ग्राम पंचायत चुनाव शुरू होने ही वाले है। दिसंबर के दूसरे सप्ताह के दौरान गुजरात भर में ग्राम पंचायत के चुनाव आयोजित होने वाले है। यहीं नहीं इन चुनावों में बेलेट पेपर से मतदान किया जायाएगा। चुनाव विभाग द्वारा चुनाव की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। राज्य की 10 हजार से भी अधिक ग्राम पंचायत में चुनाव होंगे। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस द्वारा मांग कि गई थी कि ग्राम पंचायत के चुनाव बेलेट पेपर द्वारा की जाये। ऐसे में चुनाव के दौरान EVM मशीन की व्यवस्था ना होने से बेलेट पेपर के द्वारा ही चुनाव का आयोजन किया जाएगा। चुनाव की घोषणा होने के साथ ही आचारसंहिता लागू कर दी गई है। दिसंबर के पहले सप्ताह में उम्मीदवार अपना उम्मीदवारी पत्र भर सकेंगे।
चुनाव आयोग ने निर्देश दिया है कि इस बार ग्राम पंचायत चुनाव में ईवीएम का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। वहीं 153 ग्राम पंचायतों के विभाजन को भी राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है। गौरतलब है कि ग्राम पंचायत के चुनाव बैलेट पेपर पर होंगे और राज्य में 191 नए गांवों में पंचायतों की स्थापना को मंजूरी दे दी गई है। वर्तमान में राज्य के 18,225 गांवों में 14,929 ग्राम पंचायतें हैं। 191 नई ग्राम पंचायतों की मंजूरी से राज्य में 15,120 ग्राम पंचायत हो जाएगी, जिससे ग्राम पंचायतों की संख्या में इजाफा होगा। पंचायत विभाग ने ग्राम पंचायतों की स्वीकृति के लिए अधिसूचना भी जारी कर दी है। 
Tags: Gujarat