जानें आखिर क्यों गुजरात के पेट्रोलपंपों पर लग रही है राजस्थान की गाड़ियों की कतार

जानें आखिर क्यों गुजरात के पेट्रोलपंपों पर लग रही है राजस्थान की गाड़ियों की कतार

राजस्थान में अभी भी नहीं कम किया गया है पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर कर

राजस्थान के मुक़ाबले गुजरात में पेट्रोल और डीजल सस्ते हो जाने पर गुजरात के राजस्थान की सरहद से जुड़े पेट्रोलपंप पर राजस्थान की गाड़ियों की बड़ी-बड़ी कतार देखने मिल रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुजरात की बोर्डर पर आए पेट्रोलपंप पर राजस्थान से बड़ी संख्या में गाडियाँ पेट्रोल और डीजल भरवाने आ रही है। 
इसका सबसे बड़ा कारण यह है की फिलहाल राजस्थान सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कर अभी भी कम नहीं किया गया है। इसके चलते गुजरात और राजस्थान की पेट्रोल की कीमतों में 16 और डीजल की कीमतों में 7 रुपए का फर्क दिखाई दे रहा है। ऐसे में अधिकतर वाहनचालक राजस्थान से मात्र बोर्डर तक आ सके उतना ही पेट्रोल भरवाकर गुजरात के पेट्रोल पंप पर टंकी फूल करवा रहे है। 
बता दे की आम तौर पर छोटे ट्रक में 400 और बड़े ट्रक में 800 लीटर डीजल की कैपेसिटी होती है। ऐसे में राजस्थान की जगह गुजरात में टंकी फूल करवाने पर ट्रक चालकों को 3200 से लेकर 5600 रुपए का फायदा हो रहा है। ऐसे में बोर्डर पर आए पेट्रोल पंप पर काफी भीड़ दिखाई दे रही है।
Tags: Gujarat