गुजरात : जब मुख्यमंत्री पटेल ने ली चुटकी; ‘ये गांवा मेरा ससुराल है, विकास ठीक से करना!’
By Loktej
On
चुनाव जीतने के बाद से लगातार जन संपर्क कर रहे हैं मुख्यमंत्री, कोरोना काल के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा की गई सेवा की तारीफ की
गुजरात के नवनियुक्त मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के पिछले कुछ दिनों में हुए भाषणों से साफ जाहिर होता है कि वे बहुत ही सरल शब्दों में अपनी बात रखते हैं जिससे समाज के हर वर्ग के लोग उनकी बातों को समझ सकें। उनकी भाषणशैली की एक और खास बात यह है कि वे मजाकिया अंदाज में चुटकियां लेना भी नहीं चुकते।
हाल ही में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल महेसाना के दौरे पर थे जहां सालडी गांव में उनका सम्मान समारोह रखा गया था। समारोह में अपने भाषण के दौरान मुख्यमंत्री पटेल ने हलके-फुलके अंदाज में चुटकी लेते हुए सभागार में मौजूद अधिकारियों से कहा कि ये गांव मेरा ससुराल है, यहां विकास थोड़ा ठीक से करना। मुख्यमंत्री की इस बात पर सभागार में सभी के मुख पर हंसी आ गई।
बता दें कि मुख्यमंत्री बनने के बाद से भूपेन्द्र पटेल लगातार लोक संपर्क कर रहे हैं और प्रदेश के विभिन्न इलाकों का दौरा कर रहे हैं। उनके कार्यकाल की शुरुआत में ही विगत दिनों गांधीनगर महापालिका चुनाव में भाजपा को प्रचंड जीत मिली है। भरूच में ऑक्सिजन प्लांट के लोकार्पण के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि सरकार में आने के बाद जो लोग नये-नये मंत्री बनते हैं वे शुरु में तो जोश में होते हैं ओर सबकुछ बदल देने की मंशा से मैदान में उतरते हैं लेकिन जैसे-जैसे समय बितता है और वास्तविकताओं का सामना होता है तो मंत्रियों का जोश ठंडा पड़ा जाता है। लेकिन उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों की ताकत से वे जनता की हर अपेक्षाओं पर पूरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि गांधीनगर में पार्टी को भव्य विजयी मिली है। कोरोना काल में जब परिवार वाले भी अपनों से दूर भाग रहे थे, भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोगों की भरपूर मदद की है।
Tags: Gujarat