गुजरात : भीख मांग रही महिला को 'बच्चा चुरानेवाली' समजकर भीड़ ने की पिटाई

गुजरात : भीख मांग रही महिला को 'बच्चा चुरानेवाली' समजकर भीड़ ने की पिटाई

भीड़ की क्रूरता भरी पिटाई के कारण महिला खड़ी भी नहीं हो सक रही थी

गुजरात के वलसाड जिले के पारडी में हैवानियत की हद पार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। जहां गली मेम भीख मांगने आई एक महिला को आसपास के लोगों ने बालक उठाकर ले जाने वाली समझकर काफी बेरहमी से मारा था। जैसे ही पुलिस को इस बारे में पता चला पुलिस तात्कालिक घटना स्थल पर पहुंची और उसे भीड़ से बाहर निकाल कर आगे की कार्यवाही शुरू की थी। 
6 अक्टूबर को हुई इस घटना की जानकारी के अनुसार, नवसारी की रहने वाली 50 वर्षीय महिला रंजनबेन लोगों के घर-घर जाकर भीख मांगने का काम करती थी। इसी दौरान किसी ने अफवा उड़ा दी की यह महिला बच्चा उठा ले जानी वाली चोर है। महिला जब एक घर पर भीख मांग रही थी, तभी जयेशभाई माह्यवंशी नाम के शख्स ने महिला पर चोर होने का आरोप लगाकर उसे अपशब्द कहना शुरू कर दिया था। इसके अलावा जयेशभाई ने उनकी पिटाई भी शुरू कर दी थी।
जिस समय यह घटना हो रही थी तभी वहाँ से पुलिस जा रही थी, जिसने यह होते हुये देखा और महिला को लोगों के कहर से बचाते हुए उसे भीड़ में से बाहर निकाला। पुलिस ने तुरंत ही भीड़ को हटाया था। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल रहा है। भीड़ ने महिला को इतनी क्रूरता से मारा था की वह ठीक से खड़ी भी नहीं हो पा रही थी।
Tags: Gujarat