गुजरात : प्रसिद्ध कथाकार मोरारी बापू ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया 25 लाख का योगदान

गुजरात : प्रसिद्ध  कथाकार मोरारी बापू ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया 25 लाख का योगदान

नवनियुक्त मुख्यमंत्री के असरग्रस्त क्षेत्रों में दौरे की खबर से प्रभावित होकर सौराष्ट्र के भारी वर्षा से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए राशि दान दी

सौराष्ट्र क्षेत्र के राजकोट, जूनागढ़ और जामनगर के अनेक इलाकों में हुई अति भारी बारिश से प्रभावित लोगों की सहायता के  लिए प्रसिद्ध राम कथाकार मोरारी बापू ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपए का दान दिया है। उल्लेखनीय है कि पू. मोरारी बापू अभी दार्जिलिंग में राम कथा सुना रहे हैं। नवनियुक्त मुख्यमंत्री  भूपेंद्रभाई पटेल के भारी वर्षा एवं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे एवं असरग्रस्त लोगों से मुलाकात कर उनका हालचाल जानने की खबर दार्जिलिंग में राम कथा सुना रहे मोरारी बापू को मिली। जिसके बाद उन्होंने राजपीठ के साथ व्यासपीठ के सहयोग दायित्व के रूप में मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपए का दान दिया है।
Tags: Gujarat