कलियुगी माँ ने जंगल में छोड़ी अपनी मासूम बेटी, कंकड़ बिन रहे मजदूरों को मिली

कलियुगी माँ ने जंगल में छोड़ी अपनी मासूम बेटी, कंकड़ बिन रहे मजदूरों को मिली

अंजान महिला द्वारा अपना पाप छिपाने के लिए बालक को जंगल में फेंक दिया बालक को

कहते है की दुनिया में ईश्वर के बाद सबसे अधिक यदि कोई पूजनीय है तो वह माता है। भगवान हर जगह नहीं पहुँच सकता इसलिए उसने माता को बनाया है। हर माता अपनी जान से भी ज्यादा अपने बेटे को प्यार करती है। पर आज के इस कलियुग में फूल से मासूम बालकों को भी छोड़ देने में माता को कोई संकोच नहीं हो रहा। ऐसा ही एक किस्सा उत्तर गुजरात के वडनगर से सामने आया है। 
विस्तृत जानकारी के अनुसार, महेसाणा जिले के वडनगर में आए सरणा गनव में जंगल इलाके में जब मजदूर कंकर बिन रहे थे। तभी इन मजदूरों को जंगल में से एक जीवित बच्ची मिल आई थी। मजदूरों को मिली इस बच्ची का जन्म हुये अधिक समय भी नहीं हुआ था। 
माना जा रहा है कि किसी महिला ने अपना पाप छिपाने के लिए इस मासूम को छोड़ दिया था। फिलहाल नवजात को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। जबकि उसे इस तरह से छोड़ देने वाली महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कर दी गई है।