
नवसारी: वांसदा तालुका की हेली सोलंकी बनी गुजरात की पहली महिला मरीन इंजीनियर
By Loktej
On
आज के आधुनिक समय में महिलाएं हर क्षेत्र में काफी आगे निकल चुकी हैं। आज हम आपको एक ऐसी जानकारी दे रहे है जिस पर आपको गर्व है। राज्य के नवसारी जिले के आदिवासी इलाके वांसदा तालुका के हनुमानबाड़ी गांव की हेली सोलंकी ने गुजरात की पहली महिला मरीन इंजीनियर बनकर गुजरात को देश में मशहूर कर दिया है।
आपको बता दें कि 4 साल तक गणपत विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने के बाद, वह गुजरात की पहली महिला मरीन इंजीनियर बनीं और गुजरात के साथ-साथ अपने माता-पिता और पूरे समाज का नाम रोशन किया। हेली सोलंकी ने गुजरात की पहली महिला मरीन इंजीनियर बनकर गुजरात और उसके माता-पिता और समाज को प्रसिद्ध किया है। हेली सोलंकी गुरुवार को पहली बार घर पहुंची तो उनके माता-पिता ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। हेली सोलंकी का कहना है कि वह अपने माता-पिता की मदद और प्रोत्साहन से आज इस मुकाम पर पहुंची हैं।
Related Posts
