
भावनगर के युवक ने किया परिवार का नाम रोशन, जेईई मैंस की परीक्षा में हासिल किए 100 प्रतिशत अंक
By Loktej
On
भावनगर की विद्याधीश स्कूल में पढ़ने वाले छात्र ने हासिल किया देश में पहला स्थान
भारत की राष्ट्रीय परीक्षा एजंसी द्वारा आयोजित जेईई मैन की परीक्षा में भावनगर के एक युवक ने फिजिक्स में ऑल इंडिया में फर्स्ट रैंक हासिल किया है। आईआईटी में एडमिशन लेने के लिए जरूरी इस इंजीन्यरिंग एंट्रांस परीक्षा के तीसरे चरण का परिणाम जाहीर किया गया है। जिसमें भावनगर की विद्याधीश विद्यासंकुल में पढ़ने वाले आयुष भूत ने फिजिक्स विषय में 100 में से 100 पर्संटाइल हासिल कर ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक हासिल किया है।
आयुष भूत का कहना है कि अब उसका सपना जेईई एडवांस में सफलता हासिल कर एरोनोटिकल इंजीनियर बनकर ISRO, DRDO या होमीभाभा जैसी संस्था में काम कर देश की सेवा करने का उनका लक्ष्य है। उनका यह सपना विद्याधीश स्कूल के कारण पूर्ण होगा। आयुष ने कहा उनकी इस सिद्धि का सारा क्रेडिट उनके माता-पिता और उनके अध्यापकों को जाता है।
आयुष कहते है कि 11वीं कक्षा में प्रवेश के समय ही उन्हें अच्छे परिणाम की आशा थी, पर उन्हें यह आशा नहीं थी की वह पूरे देश में टॉप करेंगे। भावनगर जैसे शहर में से एक युवक द्वारा इस तरह से नेशनल लेवल पर टॉप आकार आयुष ने एक अभूतपूर्व उदाहरण पेश किया है।